OPPO और VIVO को बराबरी की टक्कर देने आया भारत में 32 MP सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफोन! कीमत 15,999 रुपये

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno ने अपने ग्राहकों को एक बार फिर खुश करते हुए एक नया फोन Tecno Camon 20 Avocado Art Edition को भारत में लॉन्च कर दिया है। हैंडसेट में दिए गए खास फीचर्स की बात करें तो इसमें आप को मीडियाटेक हेलियो G85 SoC, 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले, जबरदस्त बैटरी बैकउप के साथ आता है और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया हुआ है। तो आईये फोन के फीचर्स और कीमत बारे में जानते हैं:-

Tecno Camon 20 Avocado Art Edition price, availability

Tecno Camon 20 एवोकैडो आर्ट एडिशन को भारत में एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। 8GB रैम और 256GB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन की कीमत सिर्फ 15,999 रुपये है। हैंडसेट को आप अमेजन इंडिया वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। ग्राहक इस हैंडसेट को रिटेल स्टोर्स से भी खरीद पाएगे। हालांकि, इस हैंडसेट को अभी ई-कॉमर्स साइट पर लिस्ट किया जाना बाकी है।

Tecno Camon 20 Avocado Art Edition specifications

टेक्नो कैमोन 20 एवोकैडो आर्ट एडिशन स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित HiOS 13.0 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है। इसमें आप को 6.67 इंच की फुल-एचडी+ AMOLED स्क्रीन मिलती है। फोन में प्रोसेसर के के लिए इस स्मार्टफोन में 12nm मीडियाटेक हेलियो G85 SoC चिप किया गया है। यह स्मार्टफोन फोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है।

Tecno Camon 20 Avocado Art Edition

स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया हुआ है, इस स्मार्टफोन में 64-मेगापिक्सल का RGBW प्राइमरी कैमरा, 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया हुआ है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W वायर्ड चार्जिंग को स्पोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया हुआ है। इस स्मार्टफोन में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। कंपनी का ये स्मार्टफोन वीवो और ओप्पो को जोरदार कड़ी टक्कर दे सकता है।

अपने आस पास की ताज़ा खबरों से हमेशा अपडेट रहने के लिए अभी ज्वाइन करे हमारा वहटसअप ग्रुप लिंक निचे दे दिया है

खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए जुड़ेJoin Now
खबरें टेलीग्राम पर पाने के लिए जुड़ेJoin Now

Leave a Comment