इस वक्त की बड़ी खबर पिलानी से है पिलानी में आज चोरों ने एक घर में लाखों रू. के आभूषण चोरी कर ले गए।
पिलानी में 35 लाख की चोरी, सब्जी व्यापारी के घर चोरी, बेहोश करने वाला केमिकल किया इस्तेमाल?
जानकारी के अनुसार पहाड़ी रोड़ निवासी सब्जी व्यापारी सुरेश सुल्तानिया के घर रात में लगभग ढाई तीन बजे के आसपास चोर घुस गए और 30 से 35 लाख रूपये के गहने व 10 -15 हज़ार नगदी चोरी कर ले गए। सुरेश सुल्तानिया के पुत्र अनिल कुमार ने बताया की चोर घर के पीछे की दिवार से आये थे
उन्होंने पड़ोसी की सीढी का इस्तेमाल कर घर में घुसे, घरवालों के अनुसार उसके बाद उन्होंने कोई केमिकल का भी प्रयोग किया जिससे घर में सोये लोग उठ नहीं पाए, उनकी आँखों में जलन भी हुई, अनिल कुमार ने दरवाजा खोलने की कोशिश की तो दरवाजा नहीं खुला पास के कमरे में सो रहे पिताजी को दरवाजा खोलने के लिए फ़ोन किया तो पिता के कमरे के आगे भी कुण्डी लगी थी।
Table of Contents
चोरों ने कुण्डी को भी आगे से कपड़े और टाई से बांध दिया था। जैसे तैसे दरवाजा खोला तो देखा की बगल के दो कमरों में अलमारी में रखे गहने चोरी हो चुके थे. एक कमरा बड़े भाई का था बड़ा भाई जयपुर रहता है। उस्ले कमरे से गहने गायब मिले वहीं दूसरे कमरे में भी घरवालों के सोने चांदी के आभूषण रखे थे उसे भी चोर उड़ा ले गए।
आपको बता दें की चोर अपनी एक टी शर्ट मौके पर ही छोड़ गए। वहीं सुबह 5 बजे के आसपास पुलिस को घटना की जानकारी दी गई जिसके बाद करीब 7 बजे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया।