पिलानी में 35 लाख की चोरी, सब्जी व्यापारी के घर चोरी, बेहोश करने वाला केमिकल किया इस्तेमाल

By Rakshit

Published On:

Follow Us

इस वक्त की बड़ी खबर पिलानी से है पिलानी में आज चोरों ने एक घर में लाखों रू. के आभूषण चोरी कर ले गए। 

पिलानी में 35 लाख की चोरी, सब्जी व्यापारी के घर चोरी, बेहोश करने वाला केमिकल किया इस्तेमाल?

जानकारी के अनुसार पहाड़ी रोड़ निवासी सब्जी व्यापारी सुरेश सुल्तानिया के घर रात में लगभग ढाई तीन बजे के आसपास चोर घुस गए और 30 से 35 लाख रूपये के गहने व 10 -15  हज़ार नगदी चोरी कर ले गए। सुरेश सुल्तानिया के पुत्र अनिल कुमार ने बताया की चोर घर के पीछे की दिवार से आये थे

उन्होंने पड़ोसी की सीढी का इस्तेमाल कर घर में घुसे, घरवालों के अनुसार उसके बाद उन्होंने कोई केमिकल का भी प्रयोग किया जिससे घर में सोये लोग उठ नहीं पाए, उनकी आँखों में जलन भी हुई, अनिल कुमार ने दरवाजा खोलने की कोशिश की तो दरवाजा नहीं खुला पास के कमरे में सो रहे पिताजी को दरवाजा खोलने के लिए फ़ोन किया तो पिता के कमरे के आगे भी कुण्डी लगी थी।

चोरों ने कुण्डी को भी आगे से कपड़े और टाई से बांध दिया था।  जैसे तैसे दरवाजा खोला तो देखा की बगल के दो कमरों में अलमारी में रखे गहने चोरी हो चुके थे. एक कमरा बड़े भाई का था बड़ा भाई जयपुर रहता है। उस्ले कमरे से गहने गायब मिले वहीं दूसरे कमरे में भी घरवालों के सोने चांदी के आभूषण रखे थे उसे भी चोर उड़ा ले गए।

आपको बता दें की चोर अपनी एक टी शर्ट मौके पर ही छोड़ गए। वहीं सुबह 5 बजे के आसपास पुलिस को घटना की जानकारी दी गई जिसके बाद करीब 7 बजे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया।

35 lakhs stolen in Pilani

Rakshit

Rakshit Choudhary : 12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे TimesNowMedia.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रहा हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now