राजगढ़ सादुलपुर में 21 जुलाई को उन खिलाड़ियों का स्वागत अभिनंदन किया गया

By
On:
Follow Us

राजगढ़ सादुलपुर में 21 जुलाई को उन खिलाड़ियों का स्वागत अभिनंदन किया गया

राजगढ़ सादुलपुर में 21 जुलाई को उन खिलाड़ियों का स्वागत अभिनंदन किया गया जिन्होंने बैंगलोर में सम्पन्न हुई 13वीं जूनियर/सब जूनियर पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में हुई विशिष्ट स्थान प्राप्त करते हुए जिसमें राजगढ़ सादुलपुर एवं चूरू जिले का नाम रोशन किया है।

राजगढ़ सादुलपुर में 21 जुलाई को उन खिलाड़ियों का स्वागत अभिनंदन किया गया

मिली जानकारी के अनुसार उक्त खेलों में राजगढ़ तहसील के गांव जाटूवास के दिनेश सिंह राठौड़ ने डिस्कस थ्रो में गोल्ड मेडल और शार्ट सूट में सिल्वर मेडल हासिल किया ।

राजगढ़ सादुलपुर में 21 जुलाई को उन खिलाड़ियों का स्वागत अभिनंदन किया गया

इसी प्रकार राजगढ़ के गुलपुरा मोड़ के निकट रहने वाले भूपेश स्वामी ने भाला फैंक में सिल्वर मेडल एवं गांव लुटाना मगनी के कपिल ने 1500 मीटर रेस में सिल्वर मेडल हासिल किया है।


भारतीय पैरा ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष व लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे पदम भूषण देवेन्द्र झाझडि़या, पूर्व विधायक नन्दलाल पूनियान, भाजपा नेत्री एवं सादुलपुर विधानसभा चुनाव में

उम्मीदवार रही श्रीमती सुमित्रा पूनियां, तथा पूर्व जिला परिषद सदस्य सुरेन्द्र सिंह मीठड़ी आदि ने इन खेल प्रतिभाओं को साफा आदि पहना कर स्वागत किया। कार्यक्रम संचालन भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री कृष्ण भाकर ने किया।

Rakshit Khyalia

Tech News

For Feedback - feedback@example.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment