जयपुर। इस बार रक्षाबंधन (Raksha bandhan) का त्योहार 30 अगस्त, बुधवार को मनाया जाएगा। रक्षाबंधन से पहले ही बाजारों में राखियों (Rakhi) की बहुत भरमार है। खासकर के पिछले तीन-चार साल से श्रीपिंजरापोल गोशाला के सनराइज ऑर्गेनिक पार्क में बन रही है गाय के गोबर से बनी स्पेशल राखियां जो पूरे देश-विदेश में फेमस हैं। अभी बाजारों में आजकल गाय के गोबर से बनी राखियों की भी बहुत डिमांड है।
जयपुर की सबसे बड़ी गौशाला जो पिंजरापोल गौशाला में सनराइज ऑर्गेनिक पार्क स्थित अंतर्राष्ट्रीय उन्नत कृषि कौशल विकास संस्थान ने विशेषकर रक्षाबंधन के त्यौहार के लिए गाय के गोबर से लोगों के लिए राखियां तैयार की हैं।

Raksha Bandhan : गोबर से बनी राखियां अमेरिका और मॉरिशस होंगी निर्यात
Table of Contents
इस बार राखी पर भाई-बहन होगा गौमाता का आशीर्वाद
राखियां: असा माना जा रहा है कि भाई और बहन के इस पवित्र रिश्ते के त्यौहार को लोग गाय माता के पवित्र गोबर से बनी राखियों के साथ ही मनाना पंसद करेंगे। गाय के गोबर की राखियां दिखने में भी बहुत सुंदर है और इनकी कीमत भी बाजार की राखियों से काफी कम है। यह राखियां दुकानदार और गोशाला से ही खरीदकर ले जा रहे हैं। ऑर्गेनिक पार्क में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भी देसी नस्ल की गाय के गोबर से ही राखियां तैयार की हैं।
Table of Contents
महिलाओं को मिल रहा आर्थिक संबंल प्रदान :रक्षाबंधन
इस कार्य में हैनिमैन चैरिटेबल मिशन सोसाइटी भी महिलाओं को आर्थिक संबंल प्रदान कर रही हैं। सोसाइटी की सचिव मोनिका गुप्ता का ये कहना है कि लोगों में गायों के प्रति श्रद्धा भाव प्रबल हो, इसलिए गोबर और बीज से राखियां को बनाई गई हैं।असा देखने को मिलता है कि रक्षाबंधन के कुछ दिन बाद लोग अपनी राखियां उतार कर इधर-उधर फेंक देते हैं। और राखी तो भाई बहन के प्यार का प्रतीक होती है, जो कुछ ही दिन बाद कचरे में पहुंच जाती है।

इसीलिए गाय के गोबर में बीज को मिलाकर बनाई गई है, ताकि त्यौहार के बाद में राखी को अपने घर में रखे गमले में य अपने घर के पार्क में गाड़ दिया जाए, तो कुछ दिनों बाद ही राखी में रखा हुआ बीज फुटकर के एक पौधा बन जाएगा।
- नई Ultraviolette Electric Adventure Bike से जुड़े 2025 के बड़े राज जो हर बाइक लवर को जानने चाहिए
- Ather Electric Bike Price 90 किमी प्रति घंटा की बेहतरीन रेंज जाने कीमत
- हार्ले डेविडसन की नई बाइक X440 पावर और स्टाइल का बेहतरीन मेल
- ये है भारतीय बाजार में 1 लाख से कम में आने वाली सबसे दमदार Bike, जानिए कीमत और माइलेज
- मात्र ₹70,000 की कीमत पर खासकर युवाओं के लिए लॉन्च हुई TVS Fiero 125 स्पोर्ट बाइक
आईआईएएएसडी के डायरेक्टर डॉ. अतुल गुप्ता ने बताया है कि राष्ट्रीय ग्रामीण व शहरी आजीविका मिशन के तहत हैनिमैन चैरिटेबल मिशन सोसाइटी के तत्वावधान में संचालित माता रानी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने मिलकर गाय माता के गोबर से राखी बनाई है। ये राखीयो से होने वाले मुनाफे से अपने घर और परिवार को आर्थिक संबल प्रदान कर रही हैं। इनकी बनाई हुई राखियां इस बार विदोशों में भी भेजी गई हैं।