राजगढ़ ढाणी स्वामियों में अज्ञात युवकों ने किया हमला

By Times Now Media

Updated On:

Follow Us
राजगढ़,Sadulpur News

राजगढ़ सालपुर के रामबास में राम मंदिर के पीछे 28 जून की देर रात को एक घर में घुस कर हमले की वारदात की गई है। पूर्व में स्वामियों की ढाणी में जो हुई घटना हुई थी वैसी ही वारदात की पुनरावृति नजर आ रही है। वर्ग विशेष के दर्जनों लोग अनेकों मोटर साइकिल पर आधी रात के समय अचानक एक घर में घुसे और घर में बैठे मालिक तथा सो रहे युवकों पर हमला कर दिया। गनीमत की बात यह रही कि इस घर में कल का ही प्रवेश मुहूर्त होने के कारण मोहल्ले वाले उस समय जाग रहे थे। इसके साथ ही हमलावरों को यह अहसास हो गया कि वह किसी दूसरे के घर में घुस गए हैं।

उस कारण घटना खूनी नहीं बन सकती सकी अन्यथा मामला गंभीर हो जाता। हो हल्ला सुनकर मोहल्ले वाले एकत्रित हो गए तो हमलावर युवक भाग गए। भागते समय उनकी एक बुलेट मोटरसाइकिल आरजे 10 एसक्यू 5755 वहीं रह गई, जो अभी भी मौके पर ही खड़ी है। यह वारदात करणा राम जाट के घर में हुई है,

जिनका किसी से कोई झगड़ा नहीं था व कल ही उनके नवनिर्मित मकान का गृह प्रवेश था। पता लगा कि रात्रि को युवकों के दो गुटों में तकरार और मारपीट हुई थी। उसी का बदला लेने के लिए वर्ग विशेष के दर्जनों लोग इस घर में घुस गए, जिनके पास लाठियां, सरिए, बरछी आदि बताए गए हैं। जब वह घटना को अंजाम दे रहे थे उसी दौरान हमलावरों में से एक युवक बोल पड़ा कि यह वह लोग नहीं है,

इसके बाद हमलावर रुक गए अन्यथा खून खराबा हो सकता था।इस हमले में करणाराम जाट, उसका बेटा और भांजा घायल हुए हैं। इस वारदात की सूचना देने के लिए मोहल्ले वालों ने थाने में फोन किए, काफी देर फोन करने के बाद फोन अटेंड हुआ। फिर भी मगर पुलिस घंटे बाद पहुंची मगर कोई अधिकारी तत्काल मौके पर नहीं पहुंचा। हालांकि मौके पर आए पुलिस दल ने आरएसी के जवानों को वहां पर छोड़ गए जो अभी भी वहीं बैठे हैं।

मोहल्ले वालों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए बताया कि इतनी बड़ी वारदात होने के बावजूद भी थानाधिकारी, डीएसपी अथवा एएसपी प्रातः 8-00 बजे तक मौके पर नहीं पहुंचे हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related Posts

Leave a Comment