घर में विस्फोट, महिला छत तोड़ती हुई 25 फीट दूर गिरी, धमाके से सनसनी फली शहर

By Rakshit

Published On:

Follow Us
घर में विस्फोट, महिला छत तोड़ती हुई 25 फीट दूर गिरी, धमाके से सनसनी फली शहर

Times Now Media झुंझनूं । घर में विस्फोट होने से महिला छत तोड़ते हुए 25 फीट दूर जाकर दूसरे मकान की छत पर जाकर गिरी। गिर ने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बॉडी के टुकड़े इधर-उधर बिखर नज़र आये। दिल दहला देने वाला यह हादशा बुधवार 12 जुलाई को झुंझनूं के उदयपुरवाटी में हुआ।

घर बारूद से में विस्फोट

बताया जा रहा है कि घर में एक कमरे के अंदर बारूद रखा हुआ था, धमाका उसी में हुआ। लोगों ने बताया है की – इस्लामिया मदरसा के पास सुबह 8 बजे करीब इतना तेज ब्लास्ट हुआ कि पुरे उदयपुरवाटी के अंदर इसकी आवाज बहुत तेज़ी से सुनाई दी। इलाके में हर तरफ दहशत का माहौल छा गया । मौके पर विस्फोट सथल पर बड़ी संख्या में लोग जमा भी हो गए।

Ads

जानकारी के अनुसार, पटाखा बनाने वाले मुस्लिम शौरगर के परिवार के सभी लोग अपने-अपने काम में जुटे हुए थे। अफरीन 27 वार्स पत्नी जावेद भी अपने कमरे में कुछ घर का काम कर रही थी तभी उसी कमरे में एक जोरदार विस्फोट हो गया और महिला उस के चपेट में आ गई। यहां करीब पांच से सात परिवार एक ही मकान में रहरहे है।

जानकरी मिलने पर एएसआई रामसिंह पुलिस अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को उदयपुरवाटी सीएचसी स्थित मोर्चरी में रखवाया है और मौके पर जानकारी जुटना शुरू कर दिया है। एएसआई ने बताया है कि मुस्लिम मदरसा के पास में जावेद के घर में हादसा होगया है। महिला का क्षत-विक्षत शव एक पड़ोसी के घर की छत पर मिला है। विस्फोटक सामग्री के ब्लास्ट होने की सूचना है, लेकिन अभी इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

450 ग्राम अफीम के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार |पंजाब बेचने जा रहे थे नागौर से लाई अफीम

बीकानेर : ट्रेन की चपेट में आने से 1 युवक गंभीर रूप से हुआ घायल

महिला ने एक साथ तीन बच्चियों को दिया जन्म :दादी बोली- देवियों ने लिया जन्म, गंगा, सरस्वती,जमुना रखेंगे नाम, 

Oppo Reno 10 Pro Plus: ओप्पो ने अपनी रेनो 10 सीरीज के तहत 3 नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं. कंपनी ने फ्लैगशिपऔर मिड…

Smartphone Tips: Smart Phone चोरी हो जाया या खो जाए, तो फॉलो करें यह स्टेप्स, 5 मिनट में मिलेगा आप का फोन

विज्ञापन के लिए संपर्क करे! विज्ञापन के लिए WhatsApp पर अभी मैसेज करे >> Click Here

अपने आस पास की ताज़ा खबरों से हमेशा अपडेट रहने के लिए अभी ज्वाइन करे हमारा वहटसअप ग्रुप लिंक निचे दे दिया है

WhatsaapJoin Now
TelegramJoin Now

Rakshit

Rakshit Choudhary : 12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे TimesNowMedia.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रहा हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment