Vivo Y78m : चोरी-छिपे लॉन्च हुआ ये नया स्मार्टफोन, स्टाइलिश डिजाइन और कैमरे से बना रहा सबको दीवाना

By Rakshit

Published On:

Follow Us
Vivo Y78m smartphone

नई दिल्ली: Vivo Y78m smartphone: ब्रांडेड स्मार्टफोन Vivo ने अपना एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम है Vivo Y78m। इससे पहले भी Vivo Y78 और Y78+ जैसे स्मार्ट फोन्स को बाजार में पेश कर दिया गया है। वहीं इस नए लॉन्च हुए स्मार्टफोन में कई धमाकेदार फीचर्स उपलब्ध मिल रहे हैं। जिसमें आपको एक तगड़ी बैटरी और धांसू कैमरा दिया जा रहा है। आइए जानते हैं Vivo Y78m में क्या कुछ है खास दिया हुआ है।

specifications and features

Vivo Y78m specifications

Vivo के इस मोबाइल फोन में 6.64 इंच के एलसीडी पैनल दिया हुआ है, जो FHD+ में है। जो 1080 x 2388 पिक्सल रेसोल्यूशियो में है, और 120Hz के रिफ्रेश रेट सपोर्ट में आता है।

Vivo Y78m Camera

फोटोग्राफी के लिए इस फ़ोन में आपको एक सेल्फी दिया हुआ जो 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया हुआ है। इसके बैक साइड पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया हुआ है | और 2 मेगा पिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा दिया हुआ है। यानी आप इसके कैमरे का फुल मजे लें सकते है।

Vivo के इस फ़ोन में डाइमेंशन 7020 चिपसेट का प्रोसेसर दिया हुआ है। यह स्मर्टफ़ोने तीन अलग स्टोरेज आता है जिसका पहला वेरिएंट 8 जीबी रैम +128 जीबी स्टोरेज है। वहीं इसका दूसरा वाला वेरिएंट 8 जीबी रैम +256 जीबी स्टोरेज और वही तीसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज में आता है।

Vivo Y78m Battery

बैटरी बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी मिलती है, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में डुअल सिम स्लॉट दिया गया है, 5G कनेक्टिविटी और वाई-फाई , ब्लूटूथ , जीपीएस, एनएफसी और USB-C पोर्ट जैसे कई फीचर भी शामिल किए गए है।

Vivo Y78m Price In India

वीवो के इस फ़ोन की कीमत की बात करें तो इस सम्राटफोन के 256GB वाले स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 22 हजार रुपये में मौजूद है। अभी इस फोन को फिलहाल चीन में ही लॉन्च किया गया है। हालांकि भारत में यह स्मार्टफोन कब और किस डेट को लॉन्च होगा इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है।

अपने आस पास की ताज़ा खबरों से हमेशा अपडेट रहने के लिए अभी ज्वाइन करे हमारा वहटसअप ग्रुप लिंक निचे दे दिया है

खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए जुड़ेJoin Now
खबरें टेलीग्राम पर पाने के लिए जुड़ेJoin Now

यह खबरें भी पढ़ें

50 के नोट ने जगाई सोई किस्मत! इस को बेचकर मिल रहे 4 लाख रुपये, जानें डिटेल

Skin Care Tips in Hindi : अगर आप भी 7 दिनों में पाना चाहतीं हैं निखरी हुई त्वचा तो अपनाएं ये उपाय

गाय के गोबर से बनी हुई राखियां बंधेगी अब भाई की कलाई पर 2023

Amazon Offers: Amazon पर रक्षाबंधन मोबाइल सेल | इन मोबाइल फ़ोन्स पर 20% से ज्यादा डिस्काउंट, साथ ही बैंक ऑफर भी..

OPPO और VIVO को बराबरी की टक्कर देने आया भारत में 32 MP सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफोन! कीमत 15,999 रुपये

धमाकेदार लुक और बहतरीन फीचर्स! Samsung Galaxy MP14 Neo से जुड़ी 1 सबसे बड़ी खबरें

Amazon Offers: Amazon पर रक्षाबंधन मोबाइल सेल | इन मोबाइल फ़ोन्स पर 20% से ज्यादा डिस्काउंट, साथ ही बैंक ऑफर भी..

50 घंटे तक बिना रुके गानो का आनंद, मात्र 1299 रुपये में! जानिए Noise Buds VS106 ईयरबड्स के बारे में सबकुछ

Rakshit

Rakshit Choudhary : 12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे TimesNowMedia.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रहा हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment