Oppo Find N3 Flip होगा इस दिन होगा मार्केट में लॉन्च, फीचर्स में है सबसे अलग, जानिए इसकी खूबियां

OPPO Find N3 Flip
OPPO Find N3 Flip

नई दिल्ली: Oppo launches Find N3 Flip: यदि आप अभी नया स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे है तो आपको चाइनीज स्मार्टफोन निर्मता कंपनी ओप्पो का एक नया फ्लिप फोन खरीदने को मिल रहा है। जिसका नाम ओप्पो फाइंड एन3 फ्लिप (OPPO Find N3 Flip) है, इस स्मार्टफोन को लॉन्च की तारीख का खुलासा कर दिया गया है। इस फोल्डेबल स्मार्टफोन के साथ ही कंपनी ओप्पो वॉच 4 प्रो को भी लॉन्च कर सकती है।

OPPO Find N3 Flip Smartphone Design

ओप्पो के द्वारा पोस्ट किए गए एक टीज़र इमेज में फोल्डेबल का डिज़ाइन दिखाया हुआ है।जहां इसके पीछे की ओर एक ट्रिपल कैमरा सेंसर और एक एलईडी फ्लैश लाइट दी हुई है। वहीं इस स्मार्टफोन के दाएं साइड वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन भी दिया हैं। इस हैंडसेट को वैश्विक बाजारों में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। इसका डिजाइन, लुक और इसके कलर वेरिएंट देख आप इस स्मार्टफोन के दीवाने होजाएगे।

यह भी पढ़े :

Bold Web Series to watch: इस वेब सीरीज में बोल्डसीन की सारी हदें पार कर रखी है! अकेले में देखें

5 Top Bold Web Series 2023: ये हैं इंडिया की पांच सबसे बोल्ड वेब सीरीज, जिनमें हुईं हॉटनेस की सारी हदें पार

Bold Web Series On OTT: बीते साल की सबसे 5 बोल्ड वेब सीरीज़ जिन्होंने ओटीटी प्लेटफार्म पर तहलका मचा दिया

Top 5 ULLU Web Series: ULLU एप की अब तक की सबसे हॉट और बोल्ड 5 वेब सीरीज़, यहाँ देखिये विस्तार से

OPPO Find N3 Flip Smartphone का स्पेसिफिकेशन

ओप्पो के इस Flip स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के आता है साथ ही इस स्मार्टफोन में आप को 6.8-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। साथ ही इस स्मार्टफोन में 3.26 इंच की कवर AMOLED स्क्रीन भी होगी। प्रोसेसर के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 9200 SoC दिया गया है। वहीं इसमें आप को 16GB तक रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज भी देखने को मिल सकती है। जो एंड्रॉयड 13- के आधार पर काम करता है।

कैमरा क्वालिटी के लिए इस में OIS के साथ 50MP का SonyIMX 890 प्राइमरी लेंस, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और वही 32MP का टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। वहीं फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए और वीडियो के लिए 32MP का कैमरा दिया हुआ है। इसके अलावा, इस स्मार्टफोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ ही 4,300mAh की बैटरी भी देखने को मिलेगी। वहीं इस स्मार्ट फोन को चीन में 29 अगस्त को दोपहर को 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इस इवेंट को आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव भी देख सकते हैं। हालांकि भारत में यह कब लॉन्च होगा इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।

अपने आस पास की ताज़ा खबरों से हमेशा अपडेट रहने के लिए अभी ज्वाइन करे हमारा वहटसअप ग्रुप लिंक निचे दे दिया है

WhatsaapJoin Now
TelegramJoin Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here