Home टेक्नोलॉजी Smartphone Tips: Smart Phone चोरी हो जाया या खो जाए, तो फॉलो...

Smartphone Tips: Smart Phone चोरी हो जाया या खो जाए, तो फॉलो करें यह स्टेप्स, 5 मिनट में मिलेगा आप का फोन

Smartphone Tip

Smartphone Tips: आज के दौर में हर एक के पास Smartphone है और आपका स्मार्टफोन कभी न कभी तो खोया ही होगा ! या फिर कोई ऐसी चूक हुई होगी कि जिस के चलते आपका फोन नहीं मिला. फोन खो जाने के बाद या फिर फोन चोरी,हो जाने के बाद कई बार हमरे साथ ऐसा होता है कि फोन मिल जाता है लेकिन कई बार ऐसा भी होजाता है कि फोन नहीं मिलता ! तो घबराने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है, हम आपको इस के बारे में बताएंगे कि अगर आप का चोरी हो जाता है या फोन खो जाता है तो आपको क्या कदम (Mobile Theft Complaint) उठाना होगा, जिसके बाद आप आसानी से उसे वापस पा सकते हैं !

Smartphone Tips

पहला उपाय यह है कि आप अपना स्मार्टफोन को वापस पा लें ! और दूसरा विकल्प यह है कि आप के स्मार्ट फोन में अकाउंट से आने वाले सभी ईमेल के जरिए आपको बहुत जरूरी जानकारी मिले, फोन को ऐसा स्मार्ट फोन बनाया जाए अगर आप का फोन न भी मिले तो भी आप को उस से कोई नुकसान न हो।

यह भी पढ़ें:

Top 5 ULLU Web Series : उल्लू एप की अब तक की सबसे हॉट एंड बोल्ड 5 वेब सीरीज़, जिसे देख आप हो जाएँगे पागल

Redmi के इस फोन को देखते ही आप का घर ले जाने का मन करेगा, DSLR को फीका कर देगा यह स्मार्टफोन

Find My Phone App को अपने Smartphone में Download करे : Smartphone Tips 1


सबसे पहले तो आपका Smart Phone चाहे एंड्रॉइड वाला हो या iOS वाला, उसमें Find My Phone नाम की एक जबस्दस्त ट्रैकिंग ऐप है, इसलिए आपको सबसे पहले इसे ऑन रखना होगा। तो ऐसे में अगर आप का फोन खो भी जाता है या कही चोरी हो जाता है तो आप दूसरे स्मार्ट फोन में अपना ईमेल को डालकर उस फोन की आखिरी लोक्शन चक या देख सकते हैं।

लेकिन एंड्रॉइड स्मार्ट फोन में यह तरीका तभी काम करता है जब आपका डेटा अगर ऑन होगा। ठीक इस तरह की आईफोन में भी ऐसी ही सेटिंग होती है, जिससे अगर के फोन को चोर ने फोन बंद भी कर दिया है तो भी वह आप के आईफोन को ट्रैक कर सकता है !

Android Phone को कैसे खोजे : Smartphone Tips


ज्यादातर लोग Android smartPhone का ही इस्तेमाल करते हैं तो बात करते हैं अपने एंड्रॉइड फोन की, अगर कोई इंसान आपका डेटा चुरा ले तो उस स्थिति में आप क्या करेंगे सकते है ? तो ऐसे में सरकार का एक ऑनलाइन पोर्टल है जिसका नाम है Central Equipment Identify,Registration ! इसमें आपको सिर्फ अपना फोन नंबर और कुछ जरूरी चीजें भी भरनी होंगी ! जिससे सरकार जल्द से जल्द आपकी मदद कर सकेगी. वह आप के उस मोबाइल को लॉक कर देगी, अगर कोई भी व्यक्ति इसे अनलॉक करने के बाद मोबिल को इस्तेमाल करना चाहेगा तो वह उस मोबाइल का इस्तेमाल (Mobile Theft Complain) नहीं कर पाएगा।

पुलिसकर्मी करेंगे आप की मदद : Smartphone Tips


इसके बाद आपको जल्द से जल्द अपना SIM तुरंत ब्लॉक कराना होगा। आप अपने जीमेल ,फेसबुक आदि सभी अकाउंट के पासवर्ड बदल लें. उसके बाद तुरंत आपको जाकर एक FIR करानी होगी ! इस के बाद आपका स्मार्टफोन (Smartphone Tips) खोजने में पुलिसकर्मी भी पूरी मदद करेंगे। ये थे कुछ जरूरी स्टेप्स जिन्हें आप को जरूर फॉलो करना है, कुछ लोगों को तो पता होगा और कुछ -कुछ लोगों को नहीं भी पता होगा, इसलिए ये आज हम ने ये जरूरी जानकारी आप सभी के साथ शेयर की गई है !

यह भी पढ़ें:

Top 5 ULLU Web Series : उल्लू एप की अब तक की सबसे हॉट एंड बोल्ड 5 वेब सीरीज़, जिसे देख आप हो जाएँगे पागल

Redmi के इस फोन को देखते ही आप का घर ले जाने का मन करेगा, DSLR को फीका कर देगा यह स्मार्टफोन

विज्ञापन के लिए संपर्क करे! विज्ञापन के लिए WhatsApp पर अभी मैसेज करे >> Click Here

चूरू शहर की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमरे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन कर ले साथ ही आप हमारे टेलीग्राम चैनल को भी ज्वाइन करे ले ताकि आप रहे हमेशा चूरू शहर की छोटी बड़ी खबरों से अपडेट

WhatsaapJoin Now
TelegramJoin Now

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here