Times Now Media चूरू : सदर थाना इलाके में पुलिस और डीएसटी की टीम ने गुरुवार रात Nh 52 पर गांव ढाढर के पास 1 लोडिंग टेंपो से 2 क्विंटल 30 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है। मामले में पुलिस ने 3 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। डोडा
टेंपो से किया 10 लाख रुपए का डोडा पोस्त बरामद
सदर थानाधिकारी रजीराम ने बताया है कि थाने की टीम गुरुवार रात को NH 52 पर गांव ढाढर के पास नाकाबंदी कर रही थी। चूरू की ओर से आरही एक ब्रेजा कार जो की एक हरियाणा नंबर के टेम्पो की एस्कोर्ट कर रही थी। पुलिस ने टेंपो को रोका और उसकी तलाशी ली। टेंपो में प्याज के कट्टे भरे हुए थे। प्याज के कटो के नीचे रखे कट्टों में 2 क्विंटल 30kg डोडा पोस्त छिपा रखा था। पुलिस ने पोस्त को जप्त कर लिया |

हरियाणा के फतेहाबाद टोहाना निवासी कुलदीप सिंह, व अग्रोहा हिसार निवासी संजय कुमार और उकलाना मंडी हिसार हरियाणा निवासी मनदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि है पोस्त को वे चितौड़गढ़ के पास गंगरार से ले के आए थे। जिसको हरियाणा में तस्करी करने के लिए ले जा रहे थे।
Table of Contents
Table of Contents
पुलिस के द्वारा जब्त किए गए डोडा पोस्त की बाजार में कीमत तकरीबन दस लाख रुपए बताई जा रही है। मामले की जांच पड़ताल रतननगर सीआई जसवीर कुमार कर रहे हैं। कार्रवाई करने वाली टीम में सदर थानाधिकारी रजीराम, कॉन्स्टेबल नवीन कुमार सांगवान, धर्मेन्द्र, गोपीराम,सरजीत, और डीएसटी प्रभारी सुरेश कुमार कस्वां, कुलदीप, मुकेश,प्रमोद और भीम शामिल रहे।

विज्ञापन के लिए संपर्क करे! विज्ञापन के लिए WhatsApp पर अभी मैसेज करे >> Click Here
चूरू शहर की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमरे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन कर ले साथ ही आप हमारे टेलीग्राम चैनल को भी ज्वाइन करे ले ताकि आप रहे हमेशा चूरू शहर की छोटी बड़ी खबरों से अपडेट