बच्चों के घर जाकर लाएंगे स्कूल शिक्षक:शिक्षकों को एप में अपलोड करनी होगी सभी जानकारी, लोकेशन होगी दर्ज ,नहीं बोल पाएंगे अब अधिकारियों से झूठ

Times Now Media झुंझुनूं : प्रवेशोत्सव के दूसरे चरण में शिक्षक को हाउस होल्ड के सर्वे का कार्य अब ऑनलाइन करना होगा। सभी जानकारी अब ऑनलाइन दर्ज करनी होगी। इसके लिए एक एप को डाउनलोड करना होगा। जिसे खोलते ही शिक्षक का नाम,और स्टाफ आईडी, व पद, एनआइसी कोड,मोबाइल नम्बर, स्कूल का नाम और गांव का नाम व कोड सहित अन्य सभी जानकारी भरनी होंगी।

इसके बाद उसमें बच्चों की भी जानकारी भरनी होंगी। इस एप का फायदा यह होगा, कि कोई भी शिक्षक घर पे बैठे या फोन पर पूछकर सर्वे नहीं कर कर सकता है। बच्चों की भी जानकारी सीधे अपलोड हो जाएगी और जानकारी को शाला दर्पण पर प्रविष्ठ नहीं करनी होगी।

शिक्षक ये जानकारी करनी होगी दर्ज

जिस गांव में लॉगिन किया है , उस गांव में कितने घर हैं। और यह जानकारी किससे ली गई है सरपंच, पटवारी, वार्ड पंच आदि इस एप में नया घर जोड़ने का ऑप्शन है। परिवार की कुल संख्या दर्ज करनी होगी। घर में 3 से 18 साल तक के बच्चे होने पर परिवार से जुड़ी जानकारी और कम से कम 1 बच्चे का विवरण जोड़ना होगा।

ये भी होगा करना होगा

ग्राम पंचायत, नगर पालिका या नगर परिषद् सर्वे करने वाले मोहल्ले का नाम और जिस मकान में ओओएससी बच्चा है, उस की एंट्री करनी होगी। माता-पिता या किसी अभिभावक का नाम, मोबाइल नंबर और सामाजिक वर्ग धर्म।

ये जानकारी होगी दर्ज

नाम, जन्मतिथि,लिंग, शैक्षणिक स्थिति (अनामांकित और ड्रॉप आउट, इस वर्ष नामांकन)

स्कूल में नहीं जाने के कारण

निजी स्कूल में जाने वाले बच्चों का विवरण भी देना होगा, यदि शिक्षा की स्थिति ड्रॉप आउट है।

एप दर्ज करनी होगी

प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी मनोज ढाका ने बताया है | कि सरकारी स्कूलो में बच्चों का नामांकन बढ़ाने के लिए ये बडे़ स्तर पर प्रयास किए जा रहे है। प्रवेशोत्सव के दूसरे चरण में ऑफलाइन सर्वे कार्य की सूचना की प्रविष्ठि शाला दर्पण पोर्टल पर नहीं करवाई जाएगी। सभी जानकारी को एप पर ऑनलाईन दर्ज करनी होगी।

यह भी पढ़ें:

Top 5 ULLU Web Series : उल्लू एप की अब तक की सबसे हॉट एंड बोल्ड 5 वेब सीरीज़, जिसे देख आप हो जाएँगे पागल

Redmi के इस फोन को देखते ही आप का घर ले जाने का मन करेगा, DSLR को फीका कर देगा यह स्मार्टफोन

विज्ञापन के लिए संपर्क करे! विज्ञापन के लिए WhatsApp पर अभी मैसेज करे >> Click Here

झुंझुनूं शहर की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमरे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन कर ले साथ ही आप हमारे टेलीग्राम चैनल को भी ज्वाइन करे ले ताकि आप रहे हमेशा चूरू शहर की छोटी बड़ी खबरों से अपडेट

WhatsaapJoin Now
TelegramJoin Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here