घर के आगे खड़ी पिकअप हुई चोरी 2 चोरों ने की वारदात Churu News Today
By Rakshit
Published On:

घर के आगे खड़ी पिकअप हुई चोरी 2 चोरों ने की वारदात, 1 तो उसी मोहल्ले का रहने वाला
सादुलपुर में बीती रात्रि को वार्ड नम्बर 23 में एक घर के आगे खड़ी पिकअप गाड़ी को चोर चुरा ले गए। जिसको लेकर के वार्ड 23 के निवासी दिनेश कुमार पुत्र धर्मपाल ने सादुलपुर राजगढ़ थाने में एक नामजद समेत 2 लोगों के खिलाफ में मामला दर्ज करवाया है।
मामले में बताया हैं कि पीड़ित दिनेश कुमार ने बताया है कि कल रात को मेरी पिकअप घर के सामने खड़ी थी। मैं अपने घर में था। रात करीब 1 बजे मेरी पिकअप को 2 व्यक्ति चोरी कर के ले गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। पिकअप को ले जाने वालों में एक व्यक्ति मेरे मोहल्ले का ही राजू है। दोनो व्यक्ति मेरी गाड़ी पिकअप को चोरी करके ले गए है। पिकअप में मेरे गाड़ी के मूल कागजात और गाड़ी का भाडे के 14000 रुपए भी थे। पुलिस ने मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।















