YRKKH: अभिमन्यु अक्षरा के लेटेस्ट एपिसोड को लेकर ट्विटर पर मचा हुआ बवाल, जानिए कारण

By Rakshit

Published On:

Follow Us
YRKKH: अभिमन्यु अक्षरा के लेटेस्ट एपिसोड को लेकर ट्विटर पर मचा बवाल, जानिए कारण

YRKKH: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है | को इस सीरियलको चालू हुए 14 साल से भी ज्यादा का समय बीत चुका है। इस सीरियल ने टीवी जगत को कई हिट जोड़ियां भी दी हैं और अब इस सीरियल के में अक्षरा और अभिमन्यु सभी प्रेमियों के दिलों पर राज कर रहे हैं। प्रणाली राठौड़ जो ‘अक्षरा’ बनकर राज कर रही हैं और वही हर्षद चोपड़ा ‘अभिमन्यु’ बने हुए हैं। हालांकि, मेकर्स ने इस सीरियल में कई ट्विस्ट लाते हुए अक्षरा और अभिमन्यु को अलग भी कर दिया है। इस कहानी में, अक्षरा और अभिमन्यु का तलाक भी हो चुका है और अक्षु अभिनव के साथ अपने जीवनशैली में बहुत संतुष्ट है। फैंस आज भी अपने अक्षरा-अभिमन्यु को फिर एक साथ देखना चाहते हैं, जिसके चलते अब उन के फैंस ने ट्विटर पर हंगामा मचा रखा है।

YRKKH: अभिमन्यु अक्षरा के लेटेस्ट एपिसोड को लेकर ट्विटर पर मचा बवाल, जानिए कारण
YRKKH: अभिमन्यु अक्षरा के लेटेस्ट एपिसोड को लेकर ट्विटर पर मचा बवाल, जानिए कारण

ट्विटर पर छाए अभिमन्यु-अक्षरा जलवा YRKKH

दरअसल, इन दिनों टीवी सीरियल, ये रिश्ता क्या कहलाता है ,के प्रशंसक को लंबे समय से अक्षरा और अभिमन्यु को एक करने के लिए मेकर्स को बहुत परेशान कर रहे थे। जब जय सोनी ने अभिनव शर्मा के रूप में धारावाहिक में प्रवेश किया तो, ऐसा लगा कि वो अक्षरा-अभिमन्यु को यान नई की इन दोनों को एक करने की कोशिश कर सकते हैं। और इतना ही नहीं, जहां अक्षरा और अभिमन्यु 6 साल बाद ये आमने-सामने आए तो ऐसा लग रहा था कि मेकर्स अब ईद दोनों को एक कर सकते हैं। पर मेकर्स का ऐसा कोई प्लान नहीं है, इस वजह से अब फैंस में भारी डिमांड अभीरा बैक ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। प्रशंसकों को प्रत्येक में एक साथ देखने की जरूरत है।

इन दिनों क्या चल रहा है इस सीरियल में

परषिद टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों बहुत इमोशनल ड्रामा देखने को मिल रहा है। सीरियल में अक्षरा और अभिमन्यु के बीच जो बेटे अबीर की कस्टडी का मामला चल रहा है और वही कोर्ट ने अभिमन्यु के ही पक्ष में फैसला सुनाया है। अब अबीर अभिमन्यु के साथ में बिड़ला निवास में रह रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने डॉकमैन है उनको दादा भी कहना शुरू कर दिया है। हालांकि, वही अक्षरा ने अभी तक हार नहीं मानी है। वह अपने बेटे के लिए कोर्ट के अंदर भी इसी तरह से लड़ने की तैयारी में जुट गई हैं।

यह भी पढ़ें:

Top 5 ULLU Web Series : उल्लू एप की अब तक की सबसे हॉट एंड बोल्ड 5 वेब सीरीज़, जिसे देख आप हो जाएँगे पागल

Hindi Bold Web Series 2023: इन Top 10 बोल्ड वेब सीरीज ने OTT पर बवाल मचाया रखा है, अकेले देखने पर भर देगी पूरा जोश

Oppo Reno 10 Pro Plus: ओप्पो ने अपनी रेनो 10 सीरीज के तहत 3 नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं. कंपनी ने फ्लैगशिपऔर मिड…

Smartphone Tips: Smart Phone चोरी हो जाया या खो जाए, तो फॉलो करें यह स्टेप्स, 5 मिनट में मिलेगा आप का फोन

विज्ञापन के लिए संपर्क करे! विज्ञापन के लिए WhatsApp पर अभी मैसेज करे >> Click Here

झुंझुनूं शहर की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमरे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन कर ले साथ ही आप हमारे टेलीग्राम चैनल को भी ज्वाइन करे ले ताकि आप रहे हमेशा चूरू शहर की छोटी बड़ी खबरों से अपडेट

WhatsaapJoin Now
TelegramJoin Now

Rakshit

Rakshit Choudhary : 12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे TimesNowMedia.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रहा हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment