वार्ड एक में दो पक्षों में पत्थरबाजी : किसी भी स्थिति में साम्प्रदायिक माहौल नहीं बिगड़ने देंगे: बुरड़क:दो पक्षों में पत्थरबाजी के बाद सीएलजी की बैठक में पुलिस ने की समझाइश
शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत वार्ड एक में दो पक्षों में पत्थरबाजी हुई इसके बाद पुलिस हरकत में आई। रविवार शाम कोतवाली पुलिस थाना में सीएलजी के सदस्यों की बैठक हुई। जिसमे डीएसपी राजेन्द्र बुरड़क ने कहा कि शहर के अंदर किसी भी स्थिति में साम्प्रदायिक माहौल को नहीं बिगड़ने नहीं देंगे। माहौल बिगाड़ने वाले लोगो को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने दोनों पक्षों से जुड़े सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
डीएसपी बुरड़क ने कहा कि चूरू साम्प्रदायिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है। शहर की भाईचारे की तहजीब की परम्परा को कायम रखा जाए । कोतवाली थानाधिकारी अरविन्द भारद्वाज ने कहा कि वार्ड में कोई शांति व सुरक्षा की बात हो तो तुरन्त पुलिस को सूचना करे। पुलिस शान्तीभंग करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करेगी। और दोनो पक्षों से आपसी भाईचारे व एकजुट रहने की बात कही। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश सचिव मुश्ताक खान और ओबीसी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नारायण बालान भी मौजूद रहे थे।
- नई Ultraviolette Electric Adventure Bike से जुड़े 2025 के बड़े राज जो हर बाइक लवर को जानने चाहिए
- Ather Electric Bike Price 90 किमी प्रति घंटा की बेहतरीन रेंज जाने कीमत
- हार्ले डेविडसन की नई बाइक X440 पावर और स्टाइल का बेहतरीन मेल
- ये है भारतीय बाजार में 1 लाख से कम में आने वाली सबसे दमदार Bike, जानिए कीमत और माइलेज
- मात्र ₹70,000 की कीमत पर खासकर युवाओं के लिए लॉन्च हुई TVS Fiero 125 स्पोर्ट बाइक