Times Now Media Churu : चूरू जिले के भानीपुरा पुलिस ने मंगलवार को रात में नाकाबंदी के दौरान बाइक पर तस्करी करने जा रहे दो आरोपियों को किया गिरफ्तार है। पुलिस ने दोनों तस्करों के पास से 450 ग्राम अफीम की है जब्त। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर बाइक को भी जब्त कर ली है। पुलिस इन दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।
450 ग्राम अफीम के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

थानाधिकारी गौरव खिड़िया बताया है कि पुलिस ने रात में नाकाबंदी लगा रखी थी। इस दौरान बाइक पर दो युवक आरहे थे। तो इनको रुकवाकर पूछताछ की तो दोनों घबरा गए। शक होने पर पुलिस ने बाइक को और इन दोनों युवकों की तलाशी ली तो तलाशी के दौरान इन दोनों के पास से 450 ग्राम अफीम मिली। पुलिस ने सरदारशहर के कीकासर के निवासी किशननाथ सिद्ध और राजासर पंवरान निवासी तोलाराम उर्फ राकेश कुमार को किया गिरफ्तार। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में इस तस्करों ने बताया है कि वह नागौर के खरनाल से अफीम लेकर आरहे थे और अफीम पंजाब में बेचने जा रहे थे।
थानाधिकारी ने बताया है कि पकड़ी गयी अफीम की मार्केट में कीमत करीब 1 लाख रुपए है। पुलिस अभी भी आरोपियों से पूछताछ में जुटी है और मामले की जांच इस वक्त राजलदेसर थानाधिकारी रतनलाल कर रहे हैं।
Table of Contents

Table of Contents
यह भी पढ़ें:
Jhunjhunu में तीन साल से नहीं मिला लैपटॉप व साइकिल झुंझुनूं
परिवार के चाचा पर महिला ने लगाए आरोप, दोनों पक्ष पहुँचे पिलानी थाने
विज्ञापन के लिए संपर्क करे! विज्ञापन के लिए WhatsApp पर अभी मैसेज करे >> Click Here
झुंझुनूं शहर की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमरे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन कर ले साथ ही आप हमारे टेलीग्राम चैनल को भी ज्वाइन करे ले ताकि आप रहे हमेशा चूरू शहर की छोटी बड़ी खबरों से अपडेट