होटल के बाहर से बाइक चुराने वाले 2 आरोपी किये गिरफ्तार पीछा करते हुए हरियाणा में लुहारू तक पहुंची पुलिस, पूछताछ में घबराए

होटल के बाहर से बाइक चुराने वाले 2 आरोपी किये गिरफ्तार पीछा करते हुए हरियाणा में लुहारू तक पहुंची पुलिस, पूछताछ में घबराए
होटल के बाहर से बाइक चुराने वाले 2 आरोपी किये गिरफ्तार पीछा करते हुए हरियाणा में लुहारू तक पहुंची पुलिस, पूछताछ में घबराए

बाइक चुराने वाले 2 आरोपी किये गिरफ्तार

झुंझुनूं कोतवाली पुलिस ने 4 दिन पहले 2 नंबर रोड़ पर एक होटल के बाहर से चोरी हुई बाइक मामले का खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो जनों को किया है गिरफ्तार।आरोपियों के खिलाफ पहले से ही झुंझुनूं कोतवाली थाना में कई और भी मामले दर्ज हैं। आरोपी जगदीश कुमार उर्फ आकाश पुत्र निरंजन निवासी खटीको का मोहल्ला, झुंझुनू के खिलाफ करीब 9 मामले दर्ज हैं। वहीं दूसरे आरोपी विक्की पुत्र केशरदेव के खिलाफ भी 2 मामले दर्ज हैं। दोनों ही युवक एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं।

आरोपियों ने 5 सितंबर की देर रात को दो नंबर रोड़ के पास में एक निजी होटल के बाहर से मोटरसाइकिल चुरा ली थी। पीड़ित होटल में खाना लेने आया हुआ था। बाइक को होटल के बाहर खड़ी कर दी थी, वापस आकर देखा तो बाइक गायब थी। इस संबंध में बाकरा रोड़ निवासी साहिद ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया था।

हरियाणा से पकड़ा आरोपियों को

हरियाणा से पकड़ा आरोपियों को :पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए की थी दो टीम गठित। घटना स्थल व घटना स्थल के आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज किए चेक। सीसीटीवी फुटेज में 2 व्यक्ति संदिग्ध नजर में आए। उसके बाद से पुलिस ने दोनों का पीछा करना सुरु किया। पीछा करते करते पुलिस हरियाणा में लुहारू तक पहुंची तो दोनों युवक मोटरसाइकिल लेकर के घूमते हुए मिले।

पुलिस को देख कर भागने लगे, पुलिस ने दोनों को पकड़कर दोनों से पूछताछ की तो घबरा गए। बाइक के बारे में पूछा गया तो झुंझुनूं से चोरी करना कबूल कर लिया। उसके बाद में पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर के झुंझुनूं ले आई। थानाधिकारी राम मनोहर ने बताया है कि आरोपियों से अभी पूछताछ जारी है, चोरी की और भी वारदात खुलने की संभावना है।

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Homepage

Join WhatApp Group

Group

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here