ननिहाल गई नाबालिग का अपहरण कर किया रेप:अश्लील फोटो वायरल करने की दी धमकी, पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज

Churu news

ननिहाल गई हुई 16 वर्षीय नाबालिग का अपहरण कर के रेप करने का मामला आया है सामने। आरोपी युवक ने नाबालिग की अश्लील फोटो वायरल करने की दी और धमकी देकर उसके साथ रेप किया। महिला थाना पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट में किया गया है मामला दर्ज।

महिला थाना सीआई इंद्रलाल महर्षि ने बताया है कि वार्ड न.10 निवासी व्यक्ति एक ने रिपोर्ट दी कि उसकी 16 वर्षीय भतीजी जो अपनी मां के साथ 10 जुलाई को ननिहाल गई हुई थी। 11 जुलाई की सुबह 11 बजे वह घर कही पर नहीं मिली। जिसकी इधर-उधर सब जगह तलाश की, लेकिन वह कही नहीं मिली। 11 जुलाई की आधी रात को भतीजी घर आई।

तब उसने बताया कि वार्ड न.9 निवासी समीर के पास उसकी कुछ फोटो हैं। जिसको लेकर वह उसे ब्लैकमेल कर रहा है। 11 जुलाई को उसका अपहरण कर उसे रतननगर से बस से फतेहपुर ले गया। फतेहपुर से फिर सीकर जाने वाली ट्रेन में बैठ गया। रास्ते में ट्रेन के शौचालय में उसके साथ समीर ने रेप किया । और सीकर से बस से उसे रात को करीब डेढ़ बजे चूरू लेकर आया, जहां फिर से समीर ने फिर रेप किया। वापस घर जाते समय उसने धमकी दी कि अगर वो किसी को भी इस बात के बारे में बताया तो फोटो वायरल कर दुगा। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here