राजगढ़ सादुलपुर में चोरी की एक और वारदात हुई है, यह घटना भगवानी देवी अस्पताल के पीछे स्थित स्व. आईदान जी पारीक (बागबास) के बंद पड़े मकान में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घर कुछ दिनों काफी दिनों से बंद पड़ा है तथा आईदानजी के पुत्र दूसरे मकानों में रहते हैं। इस बन्द घर में रात के समय कुत्ते को रखा जाता है अन्यथा घर में कोई नहीं रहता। अज्ञात चोर घर के पुराने दरवाजे को तोड़कर अंदर घुस गए। अंदर घुसते ही कुत्ते ने भौंक कर चोरों को भगाना चाहा।
Table of Contents
सादुलपुर में चोरी
इसके बाद कुत्ता घर से बाहर आकर काफी देर तक भौंकता रहा मगर या तो लोगों ने ध्यान नहीं दिया अथवा गर्मी के मौसम में कूलर आदि चलने के कारण लोगों को आवाज सुनाई नहीं दी।
चोरों ने कमरों के ताले आदि तोड़ कर पूरे घर को खंगाला है मगर मामूली चीजों के अलावा उनके हाथ कुछ नहीं लगा।
- राजगढ़ सादुलपुर में 21 जुलाई को उन खिलाड़ियों का स्वागत अभिनंदन किया गया
- Bold Web Series 2024 : 5 वेब सीरीज़ जिन्हें परिवार के साथ ना ही देखे
- राजगढ़ सादुलपुर में महिलाओं के फर्जी खाते खोल लाखों रुपए का लेनदेन
- पिलानी में 35 लाख की चोरी, सब्जी व्यापारी के घर चोरी, बेहोश करने वाला केमिकल किया इस्तेमाल
- अगले 3 घंटों में भारी बारिश, बहुत तेज हवाएं और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
बंद मकान में पुराने सन्दूक व कपड़े आदि ही पड़े थे। घटना की जानकारी सुबह पड़ोसियों के द्वारा मिली जब लोगों ने गेट को टूटा हुआ व घर के कमरे खुले देखें।
उन्होंने आईदान जी के पुत्र बैंक ऑफ बड़ौदा में सेवारत जितेंद्र पारीक को सूचना दी। जितेंद्र से मिली जानकारी के अनुसार घर में कोई कीमती चीज नहीं थी।