राजगढ़ सादुलपुर में चोरी की एक और वारदात हुई है, यह घटना भगवानी देवी अस्पताल के पीछे स्थित स्व. आईदान जी पारीक (बागबास) के बंद पड़े मकान में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घर कुछ दिनों काफी दिनों से बंद पड़ा है तथा आईदानजी के पुत्र दूसरे मकानों में रहते हैं। इस बन्द घर में रात के समय कुत्ते को रखा जाता है अन्यथा घर में कोई नहीं रहता। अज्ञात चोर घर के पुराने दरवाजे को तोड़कर अंदर घुस गए। अंदर घुसते ही कुत्ते ने भौंक कर चोरों को भगाना चाहा।
Table of Contents
सादुलपुर में चोरी
इसके बाद कुत्ता घर से बाहर आकर काफी देर तक भौंकता रहा मगर या तो लोगों ने ध्यान नहीं दिया अथवा गर्मी के मौसम में कूलर आदि चलने के कारण लोगों को आवाज सुनाई नहीं दी।
चोरों ने कमरों के ताले आदि तोड़ कर पूरे घर को खंगाला है मगर मामूली चीजों के अलावा उनके हाथ कुछ नहीं लगा।
- Amarnath Yatra Alert: अमरनाथ यात्रा पर जा रहे हो वंदे भारत से, जान लें रेलवे की नई एडवाइजरी
- Latest News Punjab: पंजाब वासियों के लिए खतरे की घंटी,कई गांवों से टूटा संपर्क, मची हाहाकार
- Punjab News: मुफ्त गेहूं योजना में शामिल हैं, तुरंत करें ये काम वरना लाभ रद्द हो सकता है
- Punjab News: पंजाब के गांवों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार का ये महत्वपूर्ण फैसला
- Punjab Electricity: बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, नया प्रोजेक्ट शुरू, जानें कैसे लाभ मिलेगा
बंद मकान में पुराने सन्दूक व कपड़े आदि ही पड़े थे। घटना की जानकारी सुबह पड़ोसियों के द्वारा मिली जब लोगों ने गेट को टूटा हुआ व घर के कमरे खुले देखें।
उन्होंने आईदान जी के पुत्र बैंक ऑफ बड़ौदा में सेवारत जितेंद्र पारीक को सूचना दी। जितेंद्र से मिली जानकारी के अनुसार घर में कोई कीमती चीज नहीं थी।
Table of Contents