Churu News : सदर थाना क्षेत्र के वार्ड 31 शिव कॉलोनी में स्थित गोगामेड़ी में से एक चोरी की वारदात सामने आई है। चोर ने गोगामेड़ी में रखा हुआ दान पात्र को चोरी कर ले गए। चोरी की घटना की सूचना को सदर थाना पुलिस को दी गई है। सूचना मिलने पर सदर थाने के एएसआई वीरेंद्र सिंह टीम साथ में मौके पर पहुंचे। और पुलिस ने मामले की जानकारी जुटाई।
गोगामेड़ी के भक्त पवन कुमार सैनी ने बताया है कि शनिवार को सुबह वह पूजा-अर्चना करके अपने घर पर चला गया था। और देर शाम को जब वापस वह गोगामेड़ी पर पूजा करने के लिए आया। तब वहां पर रखा हुआ दान पात्र गायब मिला।
यह भी पढ़ें: ससुराल पक्ष के लोगों ने की महिला से मारपीट:गंभीर हालत में डीबी अस्पताल में भर्ती, 7 साल पहले हुई थी शादी
Table of Contents
इसके अलावा भी समाधि पर चढ़ाए हुए रुपए भी वहां पर नहीं मिले। कोई अज्ञात चोर गोगामेड़ी से किसी समय पर रुपए और दान पात्र को चोरी कर ले गया। उन्होंने बताया है कि दान पात्र में तकरीबन 5 से 7 हजार रुपए थे। फिलहाल सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पीड़ित ने भी सदर थाने में मामला को दर्ज कराया है। पुलिस भी इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। इसके अलावा भी आसपास के क्षेत्र के लगे हुए सीसीटीवी से सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
यह खबरें भी पढ़ें
- नई Ultraviolette Electric Adventure Bike से जुड़े 2025 के बड़े राज जो हर बाइक लवर को जानने चाहिए
- Ather Electric Bike Price 90 किमी प्रति घंटा की बेहतरीन रेंज जाने कीमत
- हार्ले डेविडसन की नई बाइक X440 पावर और स्टाइल का बेहतरीन मेल
- ये है भारतीय बाजार में 1 लाख से कम में आने वाली सबसे दमदार Bike, जानिए कीमत और माइलेज
- मात्र ₹70,000 की कीमत पर खासकर युवाओं के लिए लॉन्च हुई TVS Fiero 125 स्पोर्ट बाइक