राजगढ़ सादुलपुर के निकटवर्ती गांव ढिगारला में 1/2 अगस्त की रात को घर में सो रही जिस महिला की हत्या की गई है
By Rakshit
Published On:
राजगढ़ सादुलपुर के निकटवर्ती गांव ढिगारला में 1/2 अगस्त की रात को घर में सो रही जिस महिला की हत्या की गई है वह 70 वर्षीया वेदकोर है। यह बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या की गई है। हत्या का आरोप घर पड़ौसियों पर लगाया जा रहा है।इस घटना की सूचना मिलने पर गांव में शोक तथा रोष नजर आया व भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए।
ग्रामीणों ने रोष जताते हुए कहा कि एक महीने पहले पुलिस को लिखित में परिवाद दिया गया था। नामजद एफआईआर भी दर्ज करवाई गई थी। आरोपियों ने रंजिश के कारण कुंड के पानी में जहर मिला दिया था, वह पानी संबंधित परिवार के सदस्यों ने पिया तो उनकी तबीयत खराब हो गई थी। आरोप यह है कि उस मामले को पुलिस ने रफा-दफा करने का प्रयास किया है,
यदि पुलिस कार्रवाई करती तो आज यह नृशंस हत्याकांड नहीं होता।ग्रामीणों के रोष तथा हालातों को देते हुए राजगढ़ के एएसपी अशोक बुटालिया, डीएसपी इस्लाम खान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। आक्रोशित ग्रामीणों और परिवार जनों ने शव को उठाने नहीं दिया तथा 4 घंटे तक कसमकस चलती रही।
बाद में पुलिस अधिकारियों की समझाईस पर मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाने व परिवार को सुरक्षा देने की मांग पर सहमति के पश्चात शव को उठाया जा सका।














