Times Now Media Sikar : सीकर में एक महिला ने एक साथ में तीन बच्चियों को दिया है जन्म l मां और उनकी तीनों बेटियां है पूरी तरह से स्वस्थ हैं l महिला का परिवार पेशे से करता है मजदूरी. बच्चियों के पिता का कहना है कि तीन बच्चियों के एकसाथ जन्म लेन पर वे बहुत खुश है l वे अपनी तीनो बच्चियों की अच्छी तरह से देखभाल करेंगे l
महिला ने एक साथ तीन बच्चियों को दिया जन्म
सीकर जिले के खंडेला की रहने वाली मंजू 25 को 5 जुलाई को प्रसव पीड़ा हुई थी जिसके बाद महिला के पति सबलराम यादव (27) ने अपने परिजनों के साथ महिला को सीकर के एक जनाना अस्पताल में लेकर आए और जहां अस्पताल में डॉक्टरों ने मंजू को एडमिट कर लिया l शनिवार 8 जुलाई को दोपहर 1 :01 मिनट पर 2 बेटियों को जन्म दिया और 1:03 मिनट पर तीसरी बच्ची ने भी जन्म लिया l तीनों बच्चियों ने सिजेरियन डिलीवरी से ही जन्म लिया है l
पहली बच्ची का वजन सवा दो किलो है, दूसरी बच्ची का 1 किलो 700 ग्राम और तीसरी बच्ची का वजन 2 किलो है l दिखने पर तीनों बच्चियां बिल्कुल एक जैसी ही दिख ती है l डिलवरी के बाद मां और तीनों बेटियां एकदम पूरी तरह से स्वस्थ हैं l एक साथ में तीन बच्चियों के जन्म को लेने पर अस्पताल में महिला के परिजन काफी खुश दिखाई दिए l
बच्चियों की दादी सुपियार देवी 50 वर्ष ने कहा है की हमारे घर में 3 देवियों ने एक साथ जन्म लिया है इसलिए हमनें इन तीनों बच्चियों के नाम भी सोच लिए है l हम बच्चियों के नाम गंगा, जमुना, और सरस्वती रखेंगे l बच्चियों को अस्पताल से घर डीजे बजाकर लेके जाएंगे l वही दादी ने बताया है कि बच्चियों के दादा सत्यनारायण भी बहुत खुश है, उन्होंने बच्चियों के घर पर स्वागत करने की प्लानिंग भी कर ली है l
Table of Contents
यह भी पढ़ें:
विज्ञापन के लिए संपर्क करे! विज्ञापन के लिए WhatsApp पर अभी मैसेज करे >> Click Here
झुंझुनूं शहर की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमरे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन कर ले साथ ही आप हमारे टेलीग्राम चैनल को भी ज्वाइन करे ले ताकि आप रहे हमेशा चूरू शहर की छोटी बड़ी खबरों से अपडेट