Times Now Media पिलानी । पिलानी में रविवार को हुई घटना में रामावतार ने नरेंद्र वर्मा पर मारपीट करने का आरोप लगाया था। नरेंद्र वर्मा की पत्नी ने पूरा घटनाक्रम बताते हुए रामावतार पर गलत हरकत करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि हमने इन्हें ₹5,00,000 दे रखे थे, वो लौटाना नहीं पड़े इसके लिए केस में फंसाकर मामला उल्टा करना चाहते हैं। वहीं रामावतार की पुत्रवधू ने भी अपने ससुर पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने ₹5,00,000 ले रखे है जिसको न देने पड़े इसके लिए उन्हें फंसाया जा रहा है।
परिवार के चाचा पर महिला ने लगाए आरोप
रामओतार, की पुत्रवधू ने बतया है कि मेरी ननद रेखा ने मेरी ससुर को।उन्होंने ₹5,00,000 ससुर को दे रखे है लेकिन मेरे ससुर पैसे न देने की वजह से ये सब नाटक कर रहा है और 1 दिन पहले उन्होंने मेरे ऊपर भी दबाव डाला कि मैं उनके ऊपर गलत आरोप लगादु, अगर तुम ने गलत आरोप नहीं लगया तो तेरे को तलाक देंगे, और घर से निकाल देंगे |
वही रेखा बाबू लाल प्रजापति वाइफ ऑफ नरेंद्र वर्मा ने बायता है |
की कल जो वारदात हुई है, कल जो घटना घटी है वो मेरे चाचा लगते है परिवार में जिनका नाम है राम अवतार। कल जब हम दूध लेकर आ रहे थे अपने घर की और तो उन्होंने हमारे आगे साइकल लगा ली आगे और बहुत बदतमीजी की हमारे साथ में और मेरे साथ में तो बहुत ज्यादा बदतमीज़ी की।
रेखा ने यह भी बतया है उनक का साफ साफ मसद ये था कि हमने उनके ऊपर केस कर रखा है। उन्होंने हमसे पैसे ले रखे है। वो पैसे उन्हें वापिस ना करने पड़े और हमसे और भी रुपए निकलवा लें। वो इसलिए हमे जबरदस्ती किसी ना किसी चीज़ में हमें को फंसा देना चाहते हैं, जिसके खिलाफ़ हमने पहले भी काफी बार पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवा भी रखी है। इनके बेटों ने मुझे तंग कर रखा है, इन्होंने तंग कर रखा है|
यह भी पढ़ें:
Table of Contents
विज्ञापन के लिए संपर्क करे! विज्ञापन के लिए WhatsApp पर अभी मैसेज करे >> Click Here
चूरू शहर की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमरे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन कर ले साथ ही आप हमारे टेलीग्राम चैनल को भी ज्वाइन करे ले ताकि आप रहे हमेशा चूरू शहर की छोटी बड़ी खबरों से अपडेट
ज्यादा जानकी के लिए देखे वीडियो