पिलानी : सैनी समाज पिलानी के द्वारा आज सैनी समाज की 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी प्रमोद जांगिड़ को | दिया गया। समाज की ओर से समाज की मांगों को पूरा करवाने के लिये अधिशाषी | अधिकारी के मार्फत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन दिया गया है।
पिलानी : सैनी समाज

ज्ञापन में बताया कि सैनी समाज द्वारा किये गए प्रदर्शनों के दौरान दर्ज किए गए मुकदमों को सरकार वापस ले और हाल ही सरकार द्वारा गठित महात्मा ज्योतिबा बोर्ड के पदों पर समाज के लोगों को नियुक्ति दी जाए, महात्मा फुले फाउंडेशन का निर्माण किया जाए आदि ऐसे 11 सूत्री मांगों के लिए ज्ञापन दिया गया है। ज्ञापन में पूर्व अधिशाषी अधिकारी फूल सिंह सैनी, पूर्व पार्षद राधेश्याम सैनी, पार्षद ताराचंद सैनी, सज्जन कटारिया, युवा नेता निशांत पाप्टान, राजेंद्र सैनी, हरिराम सैनी आदि समाज के गणमान्यजनो ने हस्ताक्षर किए हैं।
Table of Contents
यह भी पढ़ें:
Table of Contents
विज्ञापन के लिए संपर्क करे! विज्ञापन के लिए WhatsApp पर अभी मैसेज करे >> Click Here
ताज़ा खबरों के लिए अभी हमरे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन कर ले साथ ही आप हमारे टेलीग्राम चैनल को भी ज्वाइन करे ले ताकि आप रहे हमेशा Latest Tech News से अपडेट Join Now