डीबी अस्पताल की पुरानी जर्जर बिल्डिंग को धराशायी:अब 2 मंजिला भवन बनकर होगा तैयार, पुरानी इमरजेंसी में हुआ शिफ्ट

By Rakshit

Published On:

Follow Us
डीबी अस्पताल की पुरानी जर्जर बिल्डिंग को धराशायी:अब 2 मंजिला भवन बनकर होगा तैयार, पुरानी इमरजेंसी में हुआ शिफ्ट

डीबी अस्पताल की पुरानी जर्जर बिल्डिंग को धराशायी

पं. दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध डीबी अस्पताल की पुरानी जर्जर पड़ी बिल्डिंग को धराशायी कर दिया गया है। अब यहां पर 2 मंजिला नया अस्पताल भवन बनना कर तैयार किया जायेगा। इस जर्जर बिल्डिंग में अब तक अस्पताल का आउटडोर भी संचालित हो रहा था।

जिसे फिलहाल के लिए अब पुरानी इमरजेंसी में ही शिफ्ट किया गया है। डीबी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. हनुमान जयपाल ने बताया है कि यहां अब करीब 3 महीने में दो मंजिला बिल्डिंग बनकर के तैयार हो जाएगी। जिसमें गायनिक, पीडिया, स्कीन, मनोरोग,नेत्र और टीबी आदि के डॉक्टर अपनी सेवाएं यहाँ पर देंगे।

यह भी पढ़ें: ससुराल पक्ष के लोगों ने की महिला से मारपीट:गंभीर हालत में डीबी अस्पताल में भर्ती, 7 साल पहले हुई थी शादी

नए भवन की दूसरी मंजिल पर तो डॉक्टर्स के चेम्बर होंगे। उन्होंने यह भी बताया है कि मेडिकल कॉलेज में बन रहे अस्पताल में मेडिसिन, ऑर्थो और सर्जरी विभाग भी शिफ्ट किया जाएगा। डॉ. जयपाल ने यह भी बताया है कि मेडिकल कॉलेज में निर्माणाधीन अस्पताल और जिला अस्पताल के इस नए भवन आदि का 200 करोड़ रुपए का यह प्रोजेक्ट है।

इस प्रोजेक्ट पर अब कार्य आरएसएसबीआई कम्पनी कर रही है। गौरतलब है यह भी है कि डीबी अस्पताल के इस पुराने भवन को इंजीनियरिंग कॉलेज के द्वारा इस को नकारा घोषित कर दिया गया था। जिसके बाद में अब इसको धराशायी कर के नई बिल्डिंग बनाए जाने का काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि है की यह नई बिल्डिंग बढ़िया और शानदार गुणवत्ता के साथ में बनेगी।

यह खबरें भी पढ़ें

Rakshit

Rakshit Choudhary : 12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे TimesNowMedia.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रहा हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment