डीबी अस्पताल की पुरानी जर्जर बिल्डिंग को धराशायी
पं. दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध डीबी अस्पताल की पुरानी जर्जर पड़ी बिल्डिंग को धराशायी कर दिया गया है। अब यहां पर 2 मंजिला नया अस्पताल भवन बनना कर तैयार किया जायेगा। इस जर्जर बिल्डिंग में अब तक अस्पताल का आउटडोर भी संचालित हो रहा था।
जिसे फिलहाल के लिए अब पुरानी इमरजेंसी में ही शिफ्ट किया गया है। डीबी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. हनुमान जयपाल ने बताया है कि यहां अब करीब 3 महीने में दो मंजिला बिल्डिंग बनकर के तैयार हो जाएगी। जिसमें गायनिक, पीडिया, स्कीन, मनोरोग,नेत्र और टीबी आदि के डॉक्टर अपनी सेवाएं यहाँ पर देंगे।
यह भी पढ़ें: ससुराल पक्ष के लोगों ने की महिला से मारपीट:गंभीर हालत में डीबी अस्पताल में भर्ती, 7 साल पहले हुई थी शादी
Table of Contents
नए भवन की दूसरी मंजिल पर तो डॉक्टर्स के चेम्बर होंगे। उन्होंने यह भी बताया है कि मेडिकल कॉलेज में बन रहे अस्पताल में मेडिसिन, ऑर्थो और सर्जरी विभाग भी शिफ्ट किया जाएगा। डॉ. जयपाल ने यह भी बताया है कि मेडिकल कॉलेज में निर्माणाधीन अस्पताल और जिला अस्पताल के इस नए भवन आदि का 200 करोड़ रुपए का यह प्रोजेक्ट है।
इस प्रोजेक्ट पर अब कार्य आरएसएसबीआई कम्पनी कर रही है। गौरतलब है यह भी है कि डीबी अस्पताल के इस पुराने भवन को इंजीनियरिंग कॉलेज के द्वारा इस को नकारा घोषित कर दिया गया था। जिसके बाद में अब इसको धराशायी कर के नई बिल्डिंग बनाए जाने का काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि है की यह नई बिल्डिंग बढ़िया और शानदार गुणवत्ता के साथ में बनेगी।
यह खबरें भी पढ़ें
- Amarnath Yatra Alert: अमरनाथ यात्रा पर जा रहे हो वंदे भारत से, जान लें रेलवे की नई एडवाइजरी
- Latest News Punjab: पंजाब वासियों के लिए खतरे की घंटी,कई गांवों से टूटा संपर्क, मची हाहाकार
- Punjab News: मुफ्त गेहूं योजना में शामिल हैं, तुरंत करें ये काम वरना लाभ रद्द हो सकता है
- Punjab News: पंजाब के गांवों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार का ये महत्वपूर्ण फैसला
- Punjab Electricity: बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, नया प्रोजेक्ट शुरू, जानें कैसे लाभ मिलेगा