चूरू ताज़ा खबर: रतनगढ़ के छाबड़ी खारी गांव में बदनामी के डर से एक नौवीं क्लास की एक 16 वर्षीय छात्रा ने अपने आप को घर में ही फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया। मृतका के हाथों पर लिखे हुए मिले हैं नाम। घटना की सूचना पर मोके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर शव को रतनगढ़ के गर्वमेंट अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। मंगलवार को दोपहर शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
नाबालिग ने फंदे से लटककर किया सुसाइड
रतनगढ़ में सीआई सुभाष बिजारणिया ने बताया है कि रतनगढ़ तहसील के छाबड़ी खारी गांव निवासी महिला ने रिपोर्ट दी कि वह परिवार के साथ सोमवती अमावस्या पर तीर्थ करने के लिए लोहार्गल गई हुई थी। घर पर उसकी एक 16 वर्षीय बेटी अकेली थी। दोपहर को बेटी ने मां को फोन कर बताया थी कि भाई को पूछने के लिए घर पर कल्याणपुरा के निवासी 2 युवक आए हैं।
Table of Contents
भाई के दोस्त होने के नाते इन युवकों से चाय-पानी के लिए पूछा और घर में बैठा लिया। इसी दौरान गांव के ही फूलाराम एचरा और लालचंद मेघवाल घर पर आए और दोनों युवकों पर गलत आरोप लगाते हुए घर से बाहर ले गए, जहां उनके दोनों के साथ मारपीट की और नाबालिग को बदनाम किया गया। बदनामी के डर के कारण नाबालिग ने खुद को फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया।
सोमवार रात को वह लोग घर पहुंचे, तो नाबालिग फंदे से लटकी हुई मिली। और उसके हाथ पर कुछ नाम लिखे हुए मिले थे। पुलिस ने मंगलवार को दोपहर मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को शव सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।नाबालिग ने फंदे से लटककर किया सुसाइड:घर पर अकेली थी छात्रा, हाथों पर लिखे मिले नाम
विज्ञापन के लिए संपर्क करे! विज्ञापन के लिए WhatsApp पर अभी मैसेज करे >> Click Here
यह भी पढ़ें:
ताज़ा खबरों के लिए अभी हमरे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन कर ले साथ ही आप हमारे टेलीग्राम चैनल को भी ज्वाइन करे ले ताकि आप रहे हमेशा Latest Tech News से अपडेट Join Now