एक महीने पहले लेकर आये थे 45 हजार रुपए में ऊंट को ऊंट ने अपने ही मालिक की ले ली जान। ऊंट ने अपने मालिक के सिर को अपने जबड़े से पकड़ लिया और वही जमीन पर पटक-पटक अपने मालिक को मार डाला। किसान को मारने के बाद भी ऊंट शव के पास ही बैठा रहा। चीखने और चिल्लाने की आवाज सुनकर खेत का पड़ोसी दौड़ा बचाने के लिए , लेकिन तब तक उस की मौत हो चुकी थी। ये मामला चूरू जिले के सरदारशहर तहसील के अजीतसर गांव का है।
ऊंट ने जबड़े से चबाया मालिक का सिर
बता दे की जानकारी के अनुसार किसान रामलाल देहडू 28 वर्ष पुत्र दीपाराम शनिवार को सुबह करीब 5 बजे अपने खेत में गया था। खेत में उसने कुछ काम भी किए थे। इस दौरान सुबह के करीब सात बजे ऊंट ने अपने जबड़े से रामलाल के सिर को पकड़ लिया। रामलाल ने खुद को छुड़ाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह अपने आप को छुड़ा नहीं पाया। उसके चिल्लाने की आवाज को सुनकर पड़ोस के खेत में मौजूद मनफूल सिंह वहां पर पहुंचा। उसने देखा कि ऊंट तो रामलाल के सिर को अपने मुंह में दबाकर जोर जोर से पटक रहा था और उसकी मौत वही पर हो चुकी थी। और रामलाल के चारे को एक उट ने खराब कर दिया था। और कुछ देर बाद ऊंट ने उस को छोड़ दिया और शव के पास में ही बैठ गया।
सूचना मिलने बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और ऊंट को खेजड़ी के पेड़ से बांध दिया है। इस दौरान ऊंट ने किसी पर भी हमला नहीं किया। मामले में रामलाल के चचरे भाई हनुमाना राम ने थाने में रिपोर्ट दी है।
Table of Contents
एक महीने पहले कांगड़ से खरीदकर लाया था ऊंट
हनुमाना राम ने बताया कि रामलाल एक महीने पहले ही रतनगढ़ तहसील के कांगड़ गांव से 45 हजार रुपए में यह ऊंट खरीद कर लाया था। वह गांव के ही हरिराम सारण की जमीन हिस्सेदारी में लेकर खेती करता था। खेती के अलावा वह ऊंट गाड़ी से मजदूरी करता था। शनिवार को सुबह करीब 5 बजे घर से करीब 3 किलोमीटर दूर खेत जोतने निकला था। खेत में सुबह 7 बजे ऊंट ने सिर मुंह में दबोच लिया, जिससे मौके पर ही मौत हो गई। खेत के पड़ोसी मनफूल ने हादसे की जानकारी दी थी तो हम मौके पर पहुंचे।
चीखने की आवाज सुनकर दौड़ा खेत का पड़ोसी
खेत के पड़ोसी मनफूल पुत्र हुक्माराम देहडू ने बताया कि रामलाल के चिल्लाने की आवाज सुनकर खेत की तरफ दौड़ा। वहां पहुंचा तो देखा कि ऊंट ने रामलाल के सिर को जबड़े से पकड़ रखा था और बार-बार जमीन पर पटक रहा था। पास में गया तब तक रामलाल की मौत हो चुकी थी और उसका सिर और मुंह बुरी तरह से खराब हो गया था।
परिवार के लोगों ने ऊंट को खेजड़ी से बांधा
रामलाल के दो बेटे व एक बेटी है। बेटा विशाल (13) और अनिल (10) है, जबकि बेटी अनिता (5) है। घटना के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवार के लेखराम देहडू ने बताया कि हादसे के बाद ऊंट को घर में नहीं रखेंगे। फिलहाल खेजड़ी के पेड़ से बांध रखा है।
हेड कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश कस्वां ने बताया कि अजीतसर के किसान रामलाल को खेत जोतते समय ऊंट ने जबड़े से दबोच लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। चचेरे भाई हनुमाना राम की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:
Redmi के इस फोन को देखते ही आप का घर ले जाने का मन करेगा, DSLR को फीका कर देगा यह स्मार्टफोन
विज्ञापन के लिए संपर्क करे! विज्ञापन के लिए WhatsApp पर अभी मैसेज करे >> Click Here
चूरू शहर की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमरे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन कर ले साथ ही आप हमारे टेलीग्राम चैनल को भी ज्वाइन करे ले ताकि आप रहे हमेशा चूरू शहर की छोटी बड़ी खबरों से अपडेट