Bold Web Series On OTT: बीते साल की सबसे 5 बोल्ड वेब सीरीज़ जिन्होंने ओटीटी प्लेटफार्म पर तहलका मचा दिया

By Rakshit

Published On:

Follow Us
Bold Web Series On OTT: बीते साल की सबसे बोल्ड वेब सीरीज़ जिन्होंने ओटीटी प्लेटफार्म पर तहलका मचा दिया

Bold Web Series On OTT: प्राइम वीडियो पर आजकल ऐसे कंटेंट की कोई भी कमी नहीं है, जिस को परिवार के साथ देखना आप सब के लिए थोड़ा जबरदस्त साबित हो सकता है क्योंकि ये सीरीज Bold बोल्ड सीन्स से भरी पड़ी हैं। इसलिए उनसे मिलने से पहले ही व्यवस्था कर लें। रसभरी अमेज़न की ये सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज़ में से ये (Bold Web Series On OTT) में से एक है, जिसमें स्वरा भास्कर मुख्य भूमिका में हैं।

Bold Web Series On OTT

रस से भरी वेब सीरीज (ULLU Web Series) में उनके बहुत जबरदस्त बोल्ड सीन हैं। इस सीरीज में वह एक बहुत खूबसूरत टीचर की भूमिका में हैं जिसे अपनी ही स्टूडेंट से ही प्यार हो जाता है और फिर यह कहानी और भी दिलचस्प और जबर्दस्त हो जाती है। इनके यह बोल्डनेस लोगों को बहुत दीवाना बना देती है और मिस शानू की तो बोल्डनेस की खबर हर जगह पर आग की तरह फैल जाती है।

Four More Shots

यह सीरीज़ भी एक अमेज़न प्राइम वीडियो की बहुत लोकप्रिय वेब सीरीज़ में से एक है, जिसमें बानी जे,सयानी गुप्ता, कीर्ति कुल्हारी और मानवी गगरू मुख्य भूमिका में हैं। इन चारों की बहुत अच्छी दोस्ती (ULLU Web Series) पर आधारित यह सीरीज और इस सीरीज में भी कई सारे बोल्ड और हॉट सीन देखने को मिलते हैं

WhatsaapJoin Now
TelegramJoin Now

Made In Heaven (मेड इन हैवन)

दिल्ली की हाई प्रोफाइल शादियों पर आधारित यह ड्रामा सीरीज़ बहुत सफल रही थी। यह प्यार करती थी। इस में भी बहुत सारे बोल्डनेस भरे पड़े कोई कमी नहीं है. तो अगर आप भी इसे देखना चाहते हैं तो सब से पहले आप को अकेले होने का इंतज़ार करना होगा। अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई है यह सीरीज़ और रोमांटिक वेब सीरीज़ के प्रेमियों के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है। इस सीरीज में (Bold Web Series On OTT) को ओटीटी दर्शकों ने खूब सराहाया है ।

यह भी पढ़ें:

Top 5 ULLU Web Series: ULLU एप की अब तक की सबसे हॉट और बोल्ड 5 वेब सीरीज़, यहाँ देखिये विस्तार से

Top 5 ULLU Web Series : उल्लू एप की अब तक की सबसे हॉट एंड बोल्ड 5 वेब सीरीज़, जिसे देख आप हो जाएँगे…

Hindi Bold Web Series 2023: इन Top 10 बोल्ड वेब सीरीज ने OTT पर बवाल मचाया रखा है, अकेले देखने पर भर देगी पूरा…

Charitraheen (चरित्रहीन)


कैरेक्टरलेस अमेज़न प्राइम की यह सबसे बोल्ड वेब सीरीज में से आती है। इसकी कहानी नैना गांगुली के इर्द-गिर्द घूमती नज़र आती है। एक्ट्रेस की बोल्डनेस देखने के बाद आपके तो पसीने छूट जायेगे आपको यह जरूर देखनी हैं, इसलिए इसे देखने से पहले ईयरफोन का इंतजाम जरूर कर लें और किसी भी शांत जगह या किसी कमसे में अकेले जाकर देखें।

जलेबी बाई (Jalebi Bai)

वेब सीरीज ‘जलेबी बाई’ पिछले कई दिनों से चर्चा में है। बता दें कि इस सीरीज के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं। यह सीरीज 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए बनाई गई है। इस सीरीज में जमकर बोल्ड सीन परोसे गए हैं। इस वेब सीरीज के दो सीजन में रिद्धिमा तिवारी ने एक नौकरानी का किरदार निभाया था जो अतिरिक्त पैसे कमाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। इस वेब सीरीज (Bold Web Series On OTT) को भूलकर भी परिवार के साथ न देखें।

WhatsaapJoin Now
TelegramJoin Now

Rakshit

Rakshit Choudhary : 12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे TimesNowMedia.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रहा हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment