पिलानी Times Now Media नाबालिक लड़की को अपहरण करके ले जाने व उसके साथ गलत काम करने वाले आरोपी सोनु पुत्र दयानन्द जाति मैवाल उम्र 24 साल निवासी झरवाई थाना सदर भिवानी हरियाणा को पिलानी पुलिस ने किया गिरफ्तार। 08 जुन को परिवादी ने रिपोर्ट दी कि आरोपी सोनू मेरी नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर अपने साथ लेकर गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। जिस पर पिलानी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना के सम्बंध में तकनीकी सहायता ली ओर सीसीटीवी फुटेज चेक किए। आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया और 3 दिन का रिमांड न्यायालय द्वारा पुलिस को दिया गया है। गठित टीम में रणजीत सिंह सेवदा पु. नि थानाधिकारी थाना पिलानी । सुभाषचन्द्र सिहाग सउनि | पुलिस थाना पिलानी। कांस्टेबल जयपाल, कांस्टेबल प्रवीण मौजूद रहे।
विज्ञापन के लिए संपर्क करे! विज्ञापन के लिए WhatsApp पर अभी मैसेज करे >> Click Here
ताज़ा खबरों के लिए अभी हमरे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन कर ले साथ ही आप हमारे टेलीग्राम चैनल को भी ज्वाइन करे ले ताकि आप रहे हमेशा Latest Tech News से अपडेट Join NowWhatsaap Join NowTelegram Join Now