केमिकल से भरा टैंकर पलटा लगी आग:एनएच-52 पर हडीयाल व रतनपुरा के बीच हादसा, एक व्यक्ति के जिंदा जलने की आशंका बताई जा रही हैं।

By
On:
Follow Us

चुरू जिले के तारानगर थाना क्षेत्र में एनएच-52 पर हडीयाल और रतनपुरा के बीच मंगलवार की रात्रि केमिकल से भरा टैंकर पलट गया हैं जिससे टैंकर में जोर से आग लग गई और आग पर काबू पानी के लिए चूरू, तारानगर और मलसीसर से दमकल बुलाई गई।

केमिकल से भरा टैंकर पलटा

आग इतनी भयकर थी कि आग पर एक घंटे के प्रयास के बाद भी काबू नहीं पाया जा सका। इस बीच राजगढ़ व रतनगढ़ हाईवे के वाहनों को बंद कर दिया गया। इस हादसे में एक व्यक्ति के जिंदा जल जाने की आशंका है

हाईवे पर टैंकर पलटने की और आग लगने की सूचना पर दूधवाखारा पुलिस और तारानगर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने चूरू, तारानगर और मलसीसर से दमकल बुलाई गई। आग की भयानकता को देखते हुए पुलिस ने एनएच 52 पर राजगढ़ और रतननगर की और से आने वाले वाहनों को रोक दिया है। इसके अलावा एमओबी और एफएसएल टीम में मौके पर पहुंची है। एसएचओ अलका बिश्नोई ने बताया कि आग भयानक है कि उस आग पर एक घंटे के प्रयास के बाद भी काबू नहीं पाया जा रहा था।

देखते देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका कि टैंकर में कितने लोग सवार थे। टैंकर Nh-52 पर चूरू से राजगढ़ की ओर जा रहा था।इस हादसे में एक व्यक्ति जिंदा जलकर राख हो गया, जबकि एक भाग कर अपनी जान बचाने में सफल हो गया । NH पर गुजरने वाले वाहन चालकों में भय का माहौल बन गया। आसपास सड़क पर स्थित होटलों में भगदड़ मच गई।

घटना के बाद सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार दूर दूर तक लग गई। वहीं लोगो द्वारा टैंकर का अगला टायर फटा बताया । जिसके कारण संतुलन बिगड़ने से सड़क पर पलट गया और टैंकर में केमिकल भरा होने से आग लग गयी। लेकिन पास में खड़े पुलिस व अन्य ग्रामीण लोगों की जल रहे टैंकर के पास पहुंचने की हिम्मत नहीं हुई।

फिल्हाल फायर ब्रिगेड के द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।वहीं, होटल संचालकों का कहना है कि टायर फटने से टैंकर पलट गया तथा एक व्यक्ति केबिन से निकलकर फरार हो गया, जबकि एक अंदर ही रह गया ओर जिंदा जल गया समाचार लिखे जाने तक टैंकर में सवार चालक के साथ अन्यकोई पता नहीं चल सका है।

Rakshit Khyalia

Tech News

For Feedback - feedback@example.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment