चूरू डिपो:ढोल बजाकर के रोडवेज कर्मचारियों ने जताया विरोध: कांग्रेस सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

चूरू डिपो
चूरू डिपो

Times Now Media:चूरू डिपो

चूरू डिपो के रोडवेज कर्मचारियों ने सोमवार दोपहर को डिपो में ढोल बजाकर किया विरोध प्रदर्शन । रोडवेजकर्मियों ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी की।

रोडवेज यूनियन के तालीन हुसैन ने बताया है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपने किए हुए सभी वादे भूल गई है। सरकार के कार्यकाल में रोडवेज कर्मचारियों की स्थिति बहुत डगमगा गई है। रोडवेजकर्मियों को समय पर वेतन भी नहीं मिल पा रहा है। रिटायर हुए कर्मचारी अपने परिलाभ के लिए इधर उधर भटकते रहते हैं, लेकिन उनकी कोई किस भी प्रकार सुनवाई नहीं होती है।

यह भी पढ़े :

Churu News : डीआईजी दवारा लिया पुलिस लाइन का जायजा:डेमो क्राइम सीन किया गया क्रिएट, क्राइम ब्रांच की ली बैठक

3 साल से चल रहा था फरार बदमाश गिरफ्तार:2 हजार रुपए का था इनाम, मौके पर मिली कार जब्त

धमाकेदार लुक और बहतरीन फीचर्स! Samsung Galaxy MP14 Neo से जुड़ी 1 सबसे बड़ी खबरें

50 घंटे तक बिना रुके गानो का आनंद, मात्र 1299 रुपये में! जानिए Noise Buds VS106 ईयरबड्स के बारे में सबकुछ

तालीम हुसैन ने यह भी बताया कि ख़फ़ी लंबे समय से रोडवेज कर्मचारी अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर बहुत संघर्ष कर रहे हैं। सरकार बसों में मुफ्त में यात्रा करवाने की घोषणा करती है, जबकि रोडवेज की जयादातर बसें खस्ता हालत में हैं। ड्राइवर रोडवेज की खराब बसों को भी चलाकर भी सरकार की राजस्व आय को बढ़ा रहे है।

सरकार को रोडवेज के बेड़े में से नई बसें को खरीदकर देनी चाहिए, लेकिन कांग्रेस सरकार रोडवेज कर्मियों का शोषण करने के अलावा कुछ भी काम नहीं कर रही है। सरकार रोडवेज में 2500 बसों को खरीदने की घोषणा को कर के भूल गई है। सोमवार को दोपहर रोडवेज के कर्मचारियों ने ढोल बजाकर सोई हुई सरकार को एक बार फिर से जगाने का प्रयास

चूरू जिले और राजस्थान की हर खबर से अपडेट रहने के लिए आज ही ज्वाइन करे हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को निचे Join Now पर क्लिक करे

WhatsaapJoin Now
TelegramJoin Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here