चूरू में बाइपास पर पकड़ा सेक्स रैकेट:मकान में चल रहा था देह व्यापार,तिन महिलाओं समेत 5 को किया गिरफ्तार

By Times Now Media

Published On:

Follow Us
चूरू में बाइपास पर पकड़ा सेक्स रैकेट
खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए जुड़े Join Now
खबरें टेलीग्राम पर पाने के लिए जुड़े Join Now

चूरू में बाइपास पर पकड़ा सेक्स रैकेट:मकान में चल रहा था देह व्यापार,तिन महिलाओं समेत 5 को किया गिरफ्तार

चूरू बाइपास पर सगीरा सर्किल के पास में एक मकान में देह व्यापार चल रहा था। पुलिस ने रात मकान में दबिश दी। मौके से तीन महिलाओं को और दो युवकों को किया है गिरफ्तार।

पुलिस को मिली थी सेक्स रैकेट कि जानकारी।

पुलिस को मिली थी जानकारी। चूरू में बाईपास पर सगीरा सर्किल के पास में नासिर के मकान संदिग्ध गतिविधियां चल रही थी।

डीएसपी कृष्णराज जांगिड़ ने बताया है कि मुखबिर से जानकारी मिली थी कि चूरू बाइपास रोड़ पर स्थित ऑक्सफोर्ड अस्पताल के पीछे नासिर के मकान में देह व्यापार चल रहा है। मौके पर कई महिलाएं और युवक मौजूद हैं।

इस पर टीम का गठन कर मौके पर, ही दबिश दी गई। मकान की जांच के दौरन वहां (3) तीन महिलाएं और 2 युवक अनैतिक गतिविधि में लिप्त मिले। जिन्हें पूछताछ के बाद पीटा एक्ट में कर लिया गया गिरफ्तार।

चूरू में बाइपास पर पकड़ा सेक्स रैकेट

पकड़े गए आरोपियों में लांबा निवासी संदीप पुत्र बीरबल मेघवाल व पदेवा निवासी संदीप कुमार पुत्र बृजलाल है। इसके अलावा तीन महिलाये भी शामिल हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

बता दें कि इससे पहले भी कुछ दिन पहले इस इलाके में डीएसपी कृष्ण राज जांगिड़ के नेतृत्व में 1 होटल पर रेड कर महिलओं सहित कई युवकों को भी गिरफ्तार किया गया था।

यह भी पढ़ें:

बच्चों के घर जाकर लाएंगे स्कूल शिक्षक:शिक्षकों को एप में अपलोड करनी होगी सभी जानकारी, लोकेशन होगी दर्ज ,नहीं बोल पाएंगे अब अधिकारियों से झूठ

Redmi के इस फोन को देखते ही आप का घर ले जाने का मन करेगा, DSLR को फीका कर देगा यह स्मार्टफोन

विज्ञापन के लिए संपर्क करे! विज्ञापन के लिए WhatsApp पर अभी मैसेज करे >> Click Here

चूरू शहर की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमरे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन कर ले साथ ही आप हमारे टेलीग्राम चैनल को भी ज्वाइन करे ले ताकि आप रहे हमेशा चूरू शहर की छोटी बड़ी खबरों से अपडेट

अभी ज्वाइन करे WhatsaapJoin Now
अभी ज्वाइन करे TelegramJoin Now

खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए जुड़े Join Now
खबरें टेलीग्राम पर पाने के लिए जुड़े Join Now

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment