Times Now Media चूरू न्यूज़’: दो बहनों की दो सगे भाइयों से शादी हुई थी। शादी के बाद छोटी बहन के 3 बेटे हुए, लेकिन बड़ी बहन के कोई संतान नहीं हुई। 11 साल पहले बड़ी बहन ने अपनी सेवा के लिए छोटी बहन के मझले बेटे को गोद ले लिया। पिता की संपत्ति में 2 हिस्से हो गए और ताऊ की संपत्ति अकेले मझले भाई के हिस्से में आ गई।
अपने पास कम हिस्सा होने पर बड़ा भाई बार-बार ताई से आधी जमीन देने की बात कह रहा था। जमीन नहीं देने पर बड़े भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर सगे भाई और ताई को घर के बाहर जमकर पीटा। लाठियों और सरियों से ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर दिया। 62 साल की महिला बचाव के चिल्लाती रही, लेकिन बदमाशों ने एक नहीं सुनी और बारी-बारी से महिला को जमीन पर गिराकर पीटते रहे। मामला चूरू के सरदारशहर का है। घटना बुधवार की है, जिसका वीडियो गुरुवार को सामने आया है।
जमीन के लिए भाई और ताई पर मारपीट
मारपीट कर बदमाशों के फरार होने के बाद पड़ोसियों ने महिला और उसके बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया।
नींद में गेट खोलते ही ताबड़तोड़ हमला
जानकारी के अनुसार 5 जुलाई को सुबह 4.18 बजे आरोपी महावीर चार साथियों के वार्ड 2 में स्थित मकान पर कार से आया। घर से थोड़ी पर कार को रोकने के बाद तीन साथियों के साथ महावीर ने ताई परमा देवी (62) को गेट खोलने के लिए आवाज लगाई। करीब दो मिनट बाद 4.20 बजे प्रशांत (30) ने नींद में मकान गेट खोला तो बदमाश लाठी-सरियों और लात-घूसों से टूट पड़े। आवाज सुनकर महिला परमा देवी बचाने आई तो बदमाशों ने गाली-गलौज कर मारपीट की। थप्पड़ मारते हुए जमीन पर गिरा और लातें मारी। इस दौरान युवक प्रशांत घर के अंदर भाग गया और गेट बंद कर लिया।
बदमाशों ने महिला को घेर लिया। साइड में बैठाकर बारी-बारी महिला को थप्पड़ जड़ते हुए बाल खींचे। बेटे के बाहर बुलाने पर नहीं आया तो लगातार महिला से मारपीट करते रहे। एक बदमाश ने कहा कि महिला को गाड़ी की डिग्गी में डालकर ले चलो, अपने आप बाहर आ जाएगा।
बचाने आए पड़ोसियों को धमकाया
वहीं, चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी बाहर आए तो बदमाशों ने अंदर जाने की धमकी दी। इस कोई भी बचाने के लिए नहीं आया। जब युवक घर से बाहर नहीं आया तो 4.25 बजे महिला को घर के अंदर जाने के लिए कहते हुए कार में सवार होकर बदमाश परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
दोबारा आकर हमला करने का प्रयास
मारपीट करने के इरादे से 4.35 बजे कार सवार होकर बदमाश वापस आए। महावीर गेट के बाहर ही उतर गया और अन्य साथी कार लेकर आगे जाकर गली में रुक गए। गेट को बजाते हुए कहा-ताई गेट खोल अकेला हूं।गेट खुलवाने के काफी प्रयास के बाद महिला और उसके बेटे ने गेट नहीं खोला तो महावीर के दो साथी कार से उतरकर आए। आते ही गेट और खिड़की पर लाठी-सरियों से हमला कर दिया। काफी देर तक गाली-गलौज करने के बाद बाद सभी आरोपी 4.38 बजे कार में बैठकर वापस निकल गए।
एसआई गुलाबअली ने बताया-बदमाशों के जाने के बाद पड़ोसियों ने मां-बेटे को गंभीर हालत में राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया। सूचना के बाद गुरुवार सुबह 10 बजे पुलिस ने अस्पताल में पहुंचकर पीड़ित महिला के बयान दर्ज किए। वहीं, आरोपी महिला और उसके अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
पीड़ित परमा देवी ने बताया- प्रशांत कुमार को गोद लेने से उसका बड़ा भाई महावीर रंजिश रखता है। मेरे से आधी जमीन लेने की बात को लेकर पहले भी कई बार झगड़ा किया था। बुधवार सुबह अपने दोस्तों के साथ मेरे घर पर शराब के नशे में आया था।
Table of Contents
बड़ा भाई मांग रहा आधा हिस्सा
दरअसल, पीड़ित परमा देवी (62) पत्नी हरीश कुमार (65) और रामा देवी (63) पत्नी स्वर्गीय ख्याली राम भाट (18 जनवरी 2019 को डेथ) दोनों बहनें है। रामा देवी के तीन बेटे महावीर (38), प्रशांत (30) और गिरधारी (28) हैं, लेकिन परमा देवी के कोई संतान नहीं थी तो बहन के बेटे प्रशांत को 11 साल पहले गोद ले लिया था। परमा देवी का मकान करीब 400 गज में बना हुआ है।
गोद लेने के बाद प्रशांत उसका हकदार हो गया, लेकिन बड़ा भाई महावीर आधी प्रॉपर्टी की मांग कर बार-बार विवाद कर रहा था। स्वर्गीय ख्याली राम भाट ने हिस्से की 400 गज जगह और मकान सबसे छोटे बेटे गिरधारी के नाम कर दिया था और महावीर को दूसरी जगह इसके बराबर ही मकान बनाकर दे दिया था।
विज्ञापन के लिए संपर्क करे! विज्ञापन के लिए WhatsApp पर अभी मैसेज करे >> Click Here
चूरू शहर की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमरे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन कर ले साथ ही आप हमारे टेलीग्राम चैनल को भी ज्वाइन करे ले ताकि आप रहे हमेशा चूरू शहर की छोटी बड़ी खबरों से अपडेट