Rajasthan Weather : पूर्व के 9 जिलों में बारिश का अलर्ट, पश्चिम में तेज गर्मी का दौर

By Rakshit

Published On:

Follow Us
Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather : जयपुर TimesNowMedia.Com राजस्‍थान में बारिश का मौसम चल रहा है। इसी बीच, मौसम विभाग ने आज नौ जिलों में बारिश की संभावना बताई है। मौसम विभाग के अनुसार, परिसंचरण तंत्र सक्रिय होने से प्रदेश में मानसून का अगला यानी तीसरा दौर चल रहा है। ऐसे में आज रविवार को बारां, भरतपुर, बूंदी, धौलपुर, करौली,झालावाड़ , सवाई माधोपुर, कोटा,थता टोंक जिले में बारिश की संभावना है।

Rajasthan Weather

विभाग के अनुसार अगले 2 या 3 दिन प्रदेश के कई इलाकों में हल्‍की बारिश की संभावना है। जबकि अधिकांश स्थानों पर मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना लग रही है। पश्चिमी क्षेत्र में अधिकतम तापमान आगामी दो दिनों के दौरान 42-43 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होने की संभावना लग रही है।

यह भी पढ़े:

Table of Contents

Rakshit

Rakshit Choudhary : 12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे TimesNowMedia.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रहा हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment