पिलानी Times Now Media श्रीं श्रीं 108 ब्रह्मलीन श्री हरिनाथ जी आश्रम झेरली पिलानी से श्रीं शिवभक्त हर बार सावन मे हरिद्वार से डाक कावड लाते है। आश्रम के महंत दसेहरा नाथ ने बताया कि कल शनिवार को डाक कावड़ लाने वाले भक्त सुबह 7:30 बजे लोहारू रोड बायपास सर्किल पर पहुंचेंगे जहां पर कावड़ियों का स्वागत किया जाएगा। कल शनिवार को सुबह 7.30 बजे से गुरु अच्छी पढ़ाई महंत दसेहरा नाथ के सानिध्य मे यात्रा शुरू होगी।
विज्ञापन के लिए संपर्क करे! विज्ञापन के लिए WhatsApp पर अभी मैसेज करे >> Click Here
Table of Contents
डाक कांवड़ियों का होगा स्वागत
जिसमें शिवभक्त सनातनी बंधुओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या मे यात्रा में शामिल होने की अपील की है। यात्रा बाई पास से शुरू होकर भगतसिंह चौक बस स्टैंड, त्रिवेणी प्याऊ, सीरी रोड होते हुए यात्रा का समापन झेरली श्रीं हरिनाथ जी आश्रम मे होगा। जहां शनि प्रदोष वर्त और शिवरात्रि के अवसर पर सुबह 9.30 बजे आश्रम मे शिव रुद्रा अभिषेक का भी कार्यक्रम होगा। डाक कावड, भगवा ध्वज यात्रा गाजे बाजे महादेव के जय कारे के साथ निकाली जाएगी।
यह भी पढ़ें:
Churu सीमावर्ती क्षेत्र में शुरू किये गये नाकों पर रहें सतर्क : एसपी
Table of Contents
ननिहाल गई नाबालिग का अपहरण कर किया रेप:अश्लील फोटो वायरल करने की दी धमकी, पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज
अपने आस पास की ताज़ा खबरों से हमेशा अपडेट रहने के लिए अभी ज्वाइन करे हमारा वहटसअप ग्रुप लिंक निचे दे दिया है