OnePlus Fold और OnePlus Nord 3 phone जून-अगस्त में हो सकते हैं लॉन्च! यहां हुआ बड़ा खुलासा

By Times Now Media

Updated On:

Follow Us
Amazon Offers | Amazon Rakshabandhan Sale 2023

OnePlus Fold और OnePlus Nord 3 phone जून-अगस्त में हो सकते हैं लॉन्च! यहां हुआ बड़ा खुलासा

टिप्स्टर ने यहां पर चर्चा की है कि इस poster से यही अर्थ निकल कर सामने आया है कि OnePlus Nord (3) या तो 16 जून को लॉन्च हो सकता है, या फिर कुछ दिनो बाद। और OnePlus फोल्ड को कंपनी 19 august के आसपास ही लॉन्च करने की सोच रही है।

ख़ास बातें
1 OnePlus Fold और OnePlus Nord 3 को लॉन्च करने की डेट नजदीक आ रही है।
2 कंपनी ने one plus fold और one plus Nord 3 को लॉन्च करने की डेट 16 जून और 19 अगस्त रखी हैं

One plus का फोल्डेबल smartphone (OnePlus Foldable Smartphone) पिछले कुछ दिनों पहले ही चर्चा में है। इसको OnePlus फोल्ड भी कहा जा रहा है। ओर साथ ही कंपनी OnePlus Nord (3) को भी लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है, ऐसी खबर अभी सामने आई है। इन दोनों smartphone को लेकर एक लेटेस्ट अपडेट सामने आई है जिस के अंदर OnePlus फोल्ड की लॉन्च टाइमलाइन और OnePlus Nord (3) के बारे में कुछ बेहतरीन जानकारी के साथ खुलासा किया है। आईए हम आपको बताते हैं कुछ इससे जुड़ी पूरी बात।

OnePlus Fold और OnePlus Nord 3 कब होगा लॉन्च

OnePlus Fold और OnePlus Nord 3 का लॉन्च अब नजदीक आ रहा है। ऐसा एक टिप्स्टर के बातो से पता लगा है। जाने माने टिप्स्टर अभिषेक यादव ने ट्विटर हैंडल से एक photo shere की है। इस photo देखने से यह पता चलता है कि OnePlus Fold और OnePlus Nord (3) smartphone इस साल जून या अगस्त में लॉन्च किए जा सकता हैं। One plus की ओर से यह अधिकारिक poster है जिस के अंदर लिखा है, ‘OnePlus Road Trip Futurebound’. कंपनी ने इसके साथ 16 जून और 19 अगस्त की डेट घोषित हुई है।

टिप्स्टर ने बताया है कि इस poster का यही अर्थ निकल कर सामने आया है कि OnePlus Nord (3) या तो 16 जून को लॉन्च हो सकता है, या फिर उसके कुछ दिनो बाद। जबकि OnePlus फोल्ड को कंपनी 19 august के आसपास ही लॉन्च कर सकती है। इस phone के बारे में अभी तक कंपनी की ओर से कोई और खुलासा नहीं हुआ है। और अफवाहों ओर चर्चा का सिलसिला जोरों पर है।

OnePlus Fold और OnePlus Nord 3 (specifications)

अभी तक media रिपोर्ट्स ने जो चर्चा की है, OnePlus फोल्ड phone में 8 इंच का QHD+ प्राइमरी डिस्प्ले OLED के रूप में मिल सकती हैं और इसका सेकंडरी डिस्प्ले 6.5 इंच का फुल HD plus OLED पैनल हो सकता है। फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 SoC के साथ मिल सकता है। ओर वहीं, OnePlus Nord (3) में Media Tek Dimensity 9000 SoC देखने को मिल सकता है। यह phone 6.73 इंच के एमोलेड पैनल के साथ मिल सकता है जिसमें 1.5K रेजॉल्यूशन देखने को मिल सकती है।

अपने आस पास की ताज़ा खबरों के लिए हमसे जुड़े और पाए रोजाना ताज़ा खबरे सिर्फ टाइम्स नाउ मीडिया पर अभी फॉलो करे हमे Socal Media

FacebookClick Here
TelegramClick Here
YouTubeClick Here
TwitterClick Here

#OnePlus #OnePlusNord3 #OnePlusFold

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment