राजगढ़ सादुलपुर के रेलवे स्टेशन पर 24 अगस्त को यात्रियों द्वारा जल्दबाजी से रेल लाइन पार करना पड़ा भारी

राजगढ़ सादुलपुर के रेलवे स्टेशन पर 24 अगस्त को यात्रियों द्वारा जल्दबाजी से रेल लाइन पार करना पड़ा भारी
राजगढ़ सादुलपुर के रेलवे स्टेशन पर 24 अगस्त को यात्रियों द्वारा जल्दबाजी से रेल लाइन पार करना पड़ा भारी

राजगढ़ सादुलपुर के रेलवे स्टेशन पर 24 अगस्त को यात्रियों द्वारा जल्दबाजी से रेल लाइन पार करना पड़ा भारी

राजगढ़ सादुलपुर के रेलवे स्टेशन पर 24 अगस्त को यात्रियों द्वारा जल्दबाजी से रेल लाइन पार करने का एक दृश्य सामने आया। एक महिला के तो यह जल्दबाजी महंगी पड़ी जिसकी जान बाल बाल बची। ऊपर वाले की कृपा व गोगाजी महाराज के आशीर्वाद से जिंदगी बच गई।

हादसे में उसकी कमर या कुल्हे के निकट फ्रैक्चर आ गया।मिली जानकारी के अनुसार यह महिला नदियां (आगरा) की गोगाजी भक्त सुमन है जो अपने परिवार के साथ यहां आई हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला बिना सोचे समझे लाइन पार करने का प्रयास कर रही थी और अगली लाइन पर मालगाड़ी खड़ी थी।

हालांकि मालगाड़ी चली नहीं मगर चलने की तैयारी में थी। ड्राइवर ने मालगाड़ी स्टार्ट करने के लिए शायद ब्रेक हटाए होंगे तो एक हल्का सा झटका लगा और उस वजह से यह महिला उसकी चपेट में आ गई।वहां उपस्थितआरपीएफ सिपाहियों में मदद की तथा 108 एंबुलेंस बुलाकर उसे राजगढ़ के राजकीय अस्पताल में भिजवाया बताते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here