Nothing phone 2 : सच में ही इस दिन भारत में एंट्री ले ने वाला है | ये दमाके दार फोन, OnePlus, Google की कर देगा ये छुट्टी

By
On:
Follow Us

Nothing phone की कुछ खास बाते:

1 Nothing Phone (2) 11 July को भारत में ही लॉन्च किया जाएगा।
*
2 5G स्मार्टफोन की सेल भारत में flipkart पर शुरू हो जाएगी।
3 कंपनी ने Nothing Phone 2 के कुछ बातो के स्पेक्स की पुष्टि कर दी है।

बहुत लंबे इंतजार के बाद आखिरकार Nothing फोन (2) को लॉन्च करने की तारीख पता चल गई है। यह 5G smartphone भारत और ग्लोबल मार्केट में आधिकारिक तौर पर 11 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी वालो ने इस तारीख की पुष्टि media को भी दे दी है। Phone का स्मारो रात को 8:30 बजे रखने बात है । चलिए अपकमिंग नथिंग phone की प्राइस और स्पेक्स पर एक निगरानी डालते हैं।

Nothing phone 2

Nothing Phone 2 भारत मे इसकी प्राइस

भारत में Nothing Phone 2 की प्राइस Rs 40,000 के आसपास की रखने की उम्मीद है और इसे flipkart ओर amazon पर सेल किया जाएगा क्योंकि डिवाइस के फीचर्स पहले से ही इस ई-कॉमर्स site पर उपलब्ध हैं। कंपनी के द्वारा कन्फर्म किया है कि स्पेक्स के आधार पर इसी प्राइस रेंज में फोन (2) का सामना OnePlus 11R और Pixel 7a जैसे फोंस से होने की उम्मीद की जा रही है।

OnePlus Fold और OnePlus Nord 3 phone जून-अगस्त में हो सकते हैं लॉन्च! यहां हुआ बड़ा खुलासा

Nothing Phone 2 : अनुमानित स्पेसिफिकेशन्स

Nothing फोन (2) एक फ्लैगशिप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिप सेट के साथ लैस होगा। smartphone के डिवाइस में 6.7 इंच की डिस्प्ले और 4,700mAh बैटरी मिल सकती है। हालांकि कंपनी वालो ने चार्जिंग डिटेल्स की साफ साफ पुष्टि नहीं की है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह phone को फास्ट चार्जिंग ऑफर करेगा क्योंकि Nothing Phone (1) में भी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिला था। कंपनी ने अभी अभी तक camere का खुलासा नहीं किया है।

Nothing phone में एक खुलासा हुआ है कि इसका नया smartphone तीन साल के एंड्रॉइड OS अपग्रेड्स और चार साल के सिक्योरिटी पैचेज़ के साथ मिल सकता है। कंपनी ने वादा किया है कि लेटेस्ट नथिंग OS बिल्ड यूजर्स को ज्यादा फास्ट अनुभव और ज्यादा फीचर्स ऑफर करेगा। यह डिवाइस एंड्रॉइड 13 OS के साथ आने की उम्मीद जा सकती है क्योंकि कंपनी अपने नए डिवाइस के साथ और नए लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम ऑफर करती रहती है।

अपने आस पास की ताज़ा खबरों के लिए हमसे जुड़े और पाए रोजाना ताज़ा खबरे सिर्फ टाइम्स नाउ मीडिया पर अभी फॉलो करे हमे Socal Media

FacebookClick Here
TelegramClick Here
YouTubeClick Here
TwitterClick Here
For Feedback - feedback@example.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment