शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो लाइनमैन को किया किडनैप:बाइक-मोबाइल छीना, बोलेरो मे डालकर ले गए बदमास; दुकान में छुपकर बचाई जान

By Rakshit

Published On:

Follow Us
जब लाइनमैन ने पैसे के लिए मना कर दिया तो बाइक व मोबाइल छीन लिया। जबरदस्ती कर लाइनमैन को बोलेरो में डालकर ले गए। मामला बगड़ थाना क्षेत्र के लांबा गोठडा से नूनिया गोठड़ा का है। इस संबंध में बख्तारवरपुरा निवासी हरिराम पुत्र गोविन्दराम ने बगड़ थाना में मामला दर्ज करवाया है। जिसमें उन्होंने बताया कि वह बाइक से अपने घर पर जा रहा था। लांबा गोठडा से नूनिया गोठडा में श्मशान भूमि के आस- पास पहुंचा तो एक बोलेरो बाइक के आगे खड़ी हो गई। बोलेरो कार में नूनियां गोठडा के संदीप जाट, और नायक व रितेश जाट, बंटी व विकास गाड़ी से उतरे और शराब के लिए पैसे जबरदस्ती पैसे मांगने लगे। मना करने पर मोटरसाइकिल व मोबाइल छिन लिया। साथ ही रीडिंग लेने वाली मशीन भी छिन ली। उसके बाद धक्का देकर बोलेरो में डालकर लांबा गोठडा ले गए। वहां मौका पाकर बोलेरो से उतरा और भागकर एक दुकान में छिपकर जान बचाई। मामला दर्ज कर लिया गया है फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

झुंझुनू शहर शराब के लिए पैसे नहीं देने पर झुंझुनूं में लाइनमैन को किडनैप कर के मारपीट की गई। पीड़ित बाइक से अपने घर जा रहा था। रास्ते में कुछ युवकों ने बोलेरो को बाइक के आगे लगाकर शराब के पैसे मांगे।

शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो लाइनमैन को किया किडनैप

जब लाइनमैन ने पैसे के लिए मना कर दिया तो बाइक व मोबाइल छीन लिया। जबरदस्ती कर लाइनमैन को बोलेरो में डालकर ले गए। मामला बगड़ थाना क्षेत्र के लांबा गोठडा से नूनिया गोठड़ा का है।इस संबंध में बख्तारवरपुरा निवासी हरिराम पुत्र गोविन्दराम ने बगड़ थाना में मामला दर्ज करवाया है। जिसमें उन्होंने बताया कि वह बाइक से अपने घर पर जा रहा था।

लांबा गोठडा से नूनिया गोठडा में श्मशान भूमि के आस- पास पहुंचा तो एक बोलेरो बाइक के आगे खड़ी हो गई।बोलेरो कार में नूनियां गोठडा के संदीप जाट, और नायक व रितेश जाट, बंटी व विकास गाड़ी से उतरे और शराब के लिए पैसे जबरदस्ती पैसे मांगने लगे। मना करने पर मोटरसाइकिल व मोबाइल छिन लिया।

साथ ही रीडिंग लेने वाली मशीन भी छिन ली।उसके बाद धक्का देकर बोलेरो में डालकर लांबा गोठडा ले गए। वहां मौका पाकर बोलेरो से उतरा और भागकर एक दुकान में छिपकर जान बचाई। मामला दर्ज कर लिया गया है फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Rakshit

Rakshit Choudhary : 12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे TimesNowMedia.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रहा हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment