शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो लाइनमैन को किया किडनैप:बाइक-मोबाइल छीना, बोलेरो मे डालकर ले गए बदमास; दुकान में छुपकर बचाई जान
By Rakshit
Published On:

झुंझुनू शहर शराब के लिए पैसे नहीं देने पर झुंझुनूं में लाइनमैन को किडनैप कर के मारपीट की गई। पीड़ित बाइक से अपने घर जा रहा था। रास्ते में कुछ युवकों ने बोलेरो को बाइक के आगे लगाकर शराब के पैसे मांगे।
शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो लाइनमैन को किया किडनैप
जब लाइनमैन ने पैसे के लिए मना कर दिया तो बाइक व मोबाइल छीन लिया। जबरदस्ती कर लाइनमैन को बोलेरो में डालकर ले गए। मामला बगड़ थाना क्षेत्र के लांबा गोठडा से नूनिया गोठड़ा का है।इस संबंध में बख्तारवरपुरा निवासी हरिराम पुत्र गोविन्दराम ने बगड़ थाना में मामला दर्ज करवाया है। जिसमें उन्होंने बताया कि वह बाइक से अपने घर पर जा रहा था।
लांबा गोठडा से नूनिया गोठडा में श्मशान भूमि के आस- पास पहुंचा तो एक बोलेरो बाइक के आगे खड़ी हो गई।बोलेरो कार में नूनियां गोठडा के संदीप जाट, और नायक व रितेश जाट, बंटी व विकास गाड़ी से उतरे और शराब के लिए पैसे जबरदस्ती पैसे मांगने लगे। मना करने पर मोटरसाइकिल व मोबाइल छिन लिया।
साथ ही रीडिंग लेने वाली मशीन भी छिन ली।उसके बाद धक्का देकर बोलेरो में डालकर लांबा गोठडा ले गए। वहां मौका पाकर बोलेरो से उतरा और भागकर एक दुकान में छिपकर जान बचाई। मामला दर्ज कर लिया गया है फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।














