राजस्थान: पुलिस से बचने के लिए बदमाश जंगल में जाकर छिपा, फिर खुद को मार ली गोली, मचा हड़कंप

By
On:
Follow Us

Jhunjhunu Neemkathana News: झुंझुनूं के सटे गांव नीमकाथाना जिले में पुलिस से बच कर भाग रहे एक शातिर बदमाश ने जंगल में जाकर पहाड़ी पर चढ़कर खुद को मारी गोली. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। आरोपी दो दिन पहले एक ज्वेलर पर फायरिंग कर अपने साथी के साथ फरार हो गया था.

फिर खुद को मार ली गोली, मचा हड़कंप

झुंझुनूं.खुद को मार ली गोली राजस्थान झुंझुनूं से सटे नवगठित नीमकाथाना जिले के मेहाड़ा गांव थाना इलाके से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां दो दिन पहले ही हुए एक ज्वेलर पर फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी प्रदीप यादव ने पहाड़ियों में अपने आपको गोली मारकर सुसाइड कर लिया है. उसके हाथ में मोके पर पिस्टल मिली है! ज्वेलर पर फायरिंग होने की घटना के तुरन्त बाद पुलिस उसकी तलाश मै जुट गयी थी ! इसी बीच मंगलवार को सुबह सुबह उसका शव पहाड़ी मै पड़ा मिला! ड्रोन की सहायता से उसका शव पड़ा देखकर पुलिस ने पूरी पहाड़ी को घेर लिया था ! इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुरे इलाके में सनसनी फैल गई थी

पुलिस के अनुसार बुहाना थाना छेत्र इलाके के सहड़ गांव में रविवार को ज्वेलर पर फायरिंग करने वाले दो बदमाश धर्मेंद्र व प्रदीप का लगातार झुंझुनूं पुलिस पीछा कर रही थी. पुलिस ने रविवार देर रात्री को ही अहीरों की ढाणी से एक बदमाश धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया ! लेकिन प्रदीप उनके हाथ नहीं लगा ! बाद मै पुलिस ने पकड़े गए शातिर बदमाश धर्मेन्द्र से उसके बारे में अन्य पूछताछ शुरू कर दी ! इस पर प्रदीप के बारे में मिली जानकारी के अनुसार लगातार पुलिस डाडा फतेहपुरा गांव की पहाड़ियों में उसकी तलाशी कर रही थी.

अपने आस पास की ताज़ा खबरों से हमेशा अपडेट रहने के लिए अभी ज्वाइन करे हमारा वहटसअप ग्रुप लिंक निचे दे दिया है

WhatsaapJoin Now
TelegramJoin Now

Rakshit Khyalia

Tech News

For Feedback - feedback@example.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment