iQOO Neo 7 Pro: iQOO का यह 5G स्मार्टफोन इस दिन भारत में लेगा एंट्री,जाने ये 5 खास फीचर्स जो जित लेंगे आप का दिल

iQOO Neo 7 Pro price in india

iQOO Neo 7 Pro : iQOO ने ऐलान कर दिया है | Neo 7 Pro को भारत में 4 जुलाई में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने अभी इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की पुष्टि नहीं की है, हालांकि इसकी की परफॉरमेंस पर ज्यादा ध्यान दिया गया है। यह Neo 7 का प्रो वर्जन है इसलिए इसमें कुछ अपग्रेड्स की उम्मीद की जासकती है।

हाल ही में MySmartPrice की एक रिपोर्ट से पता चलता है कि Neo 7 Pro इस सीरीज के Racing Edition का रीब्रांडेड वर्जन देखने को मिलेगा । इसलिए नया स्मार्ट फोन काफी उपयोगी साबित हो सकता है क्योंकि इस Neo 7 Racing Edition स्मार्टफोन में काफी अधिक कैमरा फीचर्स हैं। आइए देख ते हैं इस स्मार्टफोन के कुछ खास स्पेक्स की डिटेल्स…

iQOO Neo 7 Pro Top 5 Expected Features


Display iQOO Neo 7 Pro में 6.78-इंच AMOLED फ्लैट डिस्प्ले मिलने की उम्मीद जतई जा रही है और यह स्मार्टफोन Full HD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी।

iQOO Neo 7 Pro Performance

iQOO का यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर से लैस देखने को मिल सकता है और इस स्मार्टफोन को 16GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया जा सकता है। साथ ही इस यह स्मार्टफ़ोन डिवाइस एंड्रॉइड 13-आधारित फनटच ओएस 13 के साथ आने सभावन है।

Battery
इस हैंडसेट में आप को 5,000mAh बैटरी दी जा सकती है जो की 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

iQOO Neo 7 Pro Camera

जहां तक कैमरा की बात आती है, तो Neo 7 Pro में पीछे की तरफ तीन कैमरा सेंसर्स दिए जासकते हैं। इस सेटअप में आप को 50MP OIS प्राइमरी कैमरा देखने को मिल सकता है , 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP मैक्रो लेंस शामिल होने की उम्मीद जताई जारही है। साथ ही सामने की तरफ इस फ़ोन में 16MP सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।

Other Featuresi


QOO Neo 7 Pro के बाकी फीचर्स में 5जी, USB Type-C पोर्ट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर,वाई-फाई 6,ड्यूल-सिम, ब्लूटूथ, 5.3 और स्टीरियो स्पीकर्स शामिल हो सकते हैं।

अगर आप भी हमेशा अपडेट रहन चाहते टेक खबरों से तो आज ही जुड़े हम से सोसल मीडिया पर और पाए रोजाना ताज़ा खबरे अपने मोबाइल पर अभी ज्वाइन करे निचे लिंक पर क्लिक करे

अपने आस पास की ताज़ा खबरों के लिए हमसे जुड़े और पाए रोजाना ताज़ा खबरे सिर्फ टाइम्स नाउ मीडिया पर अभी फॉलो करे हमे Socal Media

FacebookClick Here
TelegramClick Here
YouTubeClick Here
TwitterClick Here
Share now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here