Hot web series 2023 | टॉप 5 हॉट वेब सीरीज 2023

By Rakshit

Published On:

Follow Us
Bold web series | Top 5 बोल्ड वेब सीरीज 2023

Hot web series: आजकल OTT प्लेटफॉर्म्स पर वेब सीरीज बहुत बड़ी संख्या में रिलीज की जा रही हैं, जिनमें बहुत जयादा बोल्ड कंटेंट हैं। दर्शकों को बोल्ड कंटेंट देखना बहुत ही पसंद आता है, ऐसे में आज हम आपको सब को OTT पर मौजूद 5 ऐसी ही वेब सीरीज के बारे में ही बताएंगे जो बेहद बोल्ड हैं।

Hot web series: यह ओटीटी का जमाना है साहब। आजकल ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर एक से बढ़कर एक वेबसीरीज और फिल्में देखने मिल जाती है, लेकिन कुछ कंटेंट ऐसा भी होता है जिन्हें परिवार के साथ बिलकुल भी नहीं देख सकते है। क्योंकि यह 18+ होती है। और अगर आपने इन वेबसीरीज को गलती से भी अपने परिवार के साथ में देखना शुरु किया तो आपको बहुत ही शर्मिंदगी उठानी पड़ेगी।

Hot web series 2023 | टॉप 5 हॉट वेब सीरीज 2023

तो चलिए बताते है आपको की वो कौन सी Top 5 Hot web series हैं, जिन्हे आप और हम परिवार के साथ नहीं देख सकते हैं। जो सिर्फ अकेले में ही देखे तो ही आप के लिए अच्छा होगा।

1. Mirzapur (मिर्जापुर)

Hot web series: वेब सीरीज की दुनिया में तहलका मचाने वाली ये मिर्जापुर एमाज़ॉन की सबसे पॉपुलर और बोल्ड सीरीज है। इस सीरीज का क्रेज़ किसी से भी छुपा ही नहीं है। इसमें भी बहुत बोल्ड सीन डाले गए हैं, जिसे आप फैमिली के साथ कतई नही देख सकते है| और सीरीज के अभी तक कुल 2 सीजन आ चुके है और अब इसका तीसरा सीजन भी बहुत ही जल्द रिलीज होने वाला है। मिर्जापुर मे रसिका दुग्गल ने तो बहुत ही तबाही वाले बोल्ड् सीन दिए है। जो किसी को भी पागल करसकते है |

2. Rasbhari (रसभरी) 

रसभरी एमाज़ॉन की सबसे बोल्ड सीन्स वाली वेब सीरीज में से एक है, जिसमें स्वरा भास्कर ने लीड रोल को निभाया है। इस सीरीज मे भी बहुत बोल्डसीन भरे पड़े हैं। कहानी मेरठ के एक छोटे से गाओ में स्कूल मे पढ़ाने वाली इंग्लिश टीचर शानु बंसल की है, जिनकी पहली एंट्री ही बच्चों को दीवाना कर देती है। और वहीं, इनकी बोल्डनेस तो लोगों को बहुत पागल बना देती है और तो और हर जगह मिस शानु की बोल्डनेस के ही चर्चे आग की तरह फैल जाते है।

ऐसी ही बोल्ड वेब सीरीज के बारे में और अपडेट पाने के लिए आज ही हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम को ज्वाइन करे निचे Click Here पर क्लिक करे |

WhatsaapJoin Now
TelegramJoin Now

3. Fore More Shots Please (फॉर मोर शॉट्स प्लीज)

ये अब तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज में से एक आती है फॉर मोर शॉट्स प्लीज है। इस वेब सीरीज के अब तक कुल 2 सीजन आ चुके हैं। ये वेब सीरीज भी अमेजन ott प्लॅटफॉम पर उपलब्ध हैं। आप को गलती से भी इस वेब सीरीज को अपने परिवार के साथ या किसी दोस्त के साथ भूल कर भी मत देख लेना। वर्ना बोल्डनेस से भरी पड़ी ये वेब सीरीज को देखने के बाद आप को शर्मिंदगी उठानी पड़ सकती है।

यह भी पढ़े :

Bold Web Series to watch: इस वेब सीरीज में बोल्डसीन की सारी हदें पार कर रखी है! अकेले में देखें

5 Top Bold Web Series 2023: ये हैं इंडिया की पांच सबसे बोल्ड वेब सीरीज, जिनमें हुईं हॉटनेस की सारी हदें पार

Bold Web Series On OTT: बीते साल की सबसे 5 बोल्ड वेब सीरीज़ जिन्होंने ओटीटी प्लेटफार्म पर तहलका मचा दिया

Top 5 ULLU Web Series: ULLU एप की अब तक की सबसे हॉट और बोल्ड 5 वेब सीरीज़, यहाँ देखिये विस्तार से

4.Made in Heaven (मेड इन हैवन)

मेड इन हेवन ड्रामा दो वेडिंग प्लानर्स के इर्द-गिर्द घूमती हुई नज़र आती है। रोमांस के नाम पर तो यहाँ बोल्ड सीन फिल्माए गए हैं। सोभिता धूलिपाल ने दिए हैं ये बोल्ड सीन, जिन्हें देखकर तो आपके होश ही उड़ जाएंगे। इस सीरीज में बहुत सरे ऐसे दमदार किरदार हैं जिन्हें पूरी सीरीज को ही बोल्ड बनाने के लिए ही चुना गया है।

5.Charitraheen (चरित्रहीन)

चरित्रहीन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम की जाने वाली ये बोल्ड वेब सीरीज में से एक है, जिसे परिवार के साथ तो देखने की सोचा भी नहीं जा सकता है। इस सीरीज में आप को बहुत बोल्ड सीन्स देखने को मिलते है और कुछ सीन्स ऐसे भी हैं, जिनमें अश्लीलता की सारी हदें को पार कर गई हैं। आपको बता दें की ये वेब सीरीज अपने बोल्ड सीन्स और अपने बोल्ड कंटेट के लिए ही जानी जाती है। बिना ईयरफोन के गलती से भी इसे वेब सीरीज देखने की गलती भूल कर ना वरना बाद में आप को पछताना पड़े गा।

ऐसी ही Hot web series के बारे में और अपडेट पाने के लिए आज ही हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम को ज्वाइन करे निचे Click Here पर क्लिक करे |

WhatsaapJoin Now
TelegramJoin Now

Rakshit

Rakshit Choudhary : 12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे TimesNowMedia.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रहा हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment