Honor Pad X8 टैबलेट हुआ भारत में लॉन्च, कीमत सिर्फ 11,999 रुपये

Honor Pad X8

HIGHLIGHTS

  • Honor Pad X8 को भारत 64GB स्टोरेज के साथ पेश किया है।
  • इस Pad में 10.1 इंच एलसीडी डिस्प्ले मिलता है।
  • आप टैब में एकसाथ में 10 टच तक इनपुट रजिस्टर कर सकते हैं।

3 साल के लंबे समय के बाद Honor फिर से भारतीय बाजार में दुबारा एंट्री ली है। साल 2020 के बाद ब्रांड ने अपने नए मोबाइल फोन भारत में बेचने बंद कर दिए थे | लेकिन अब दुबारा 2023 में कंपनी ने अपना नया टैबलेट Honor Pad X8 भारत में पेश किया है। इस टैब के साथ साथ कंपनी फ्री फ्लिप कवर भी दे रही है। डिवाइस में आप को 10.1 इंच डिस्प्ले, और 4GB रैम, व 5100mAh बैटरी जैसे फीचर्स मिल रहे हैं। आइए, आगे इसके सभी स्पेक्स और कीमत की डिटेल से जान लेते हैं।

Honor Pad X8 की प्राइस और उपलब्धता

Honor Pad X8 टैबलेट में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है व कीमत की बात करे तो 11,999 रुपये में पेश किया गया है इसे आप ई-कॉमर्स साइट अमेज़न से खरीद सकते है। और ऑफर की बात करें तो आप को SBI Credit Card EMI से लेनदेन पर आप को 10 प्रतिशत का कैशबैक भी दिया जा रहा है।

यह भी पढ़े : Bold Web Series 2023: ये 5 Web Series बोल्ड सीन से भरी पड़ी है , परिवार संग देखने की खभी ना करें भूल

Honor Pad X8 के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले

इस पैड एक्स8 टैबलेट में आपको 10.1 इंच का एलसीडी पैनल मिलती है। जिसमें आप को 1920 x 1200 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 16:10 आस्पेक्ट रेश्यो वह 224 1 पीपीआई पिक्सेल डेंसिटी सपोर्ट भी मिल जाता है। इसमें आप को 80.6% का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो भी मिलजाता है। जो शानदार डिस्प्ले का अनुभव देगा। और डिस्प्ले पर मल्टी-टच का सपोर्ट भी मिलता है। यानी की आप एकसाथ में 10 टच तक इनपुट रजिस्टर कर सकते हैं।

Honor Pad X8 प्रोसेसर

प्रोसेसर की बात करे तो हॉनर पैड X8 में आप को अच्छी परफॉरमेंस के लिए ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT8786 चिपसेट मिलता है।

Honor Pad X8 स्टोरेज और रैम

रैम की बात करे तो इस डिवाइस में आप को 4GB रैम मिलती है अगर बात स्टोरेज आती है तो हम आप को बता दे की यह डिवाइस 64GB वैरियंट में आता है। और अन्य वैरियंट भी आ सकते हैं। इस में मेमोरी को बढ़ाने के लिए एसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है।

Honor Pad X8 बैटरी

टैबलेट को पावर देने के लिए इस में 5100mAh की बैटरी दी गई है, जो तक़रीबन तीन घंटे में फुल चार्ज होती है।

ऑपरेटिंग सिस्टम

ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें इस टैब में एंड्रॉइड 10 पर आधारित मैजिक यूआई 4.0 पर रन करता है।

अन्य पिक्चर्स

  • ऑडियो: ऑडियो के लिए टैबलेट में यूजर्स को 2.2 सीसी वाले स्पीकर मिलते है। जो एक हाई क्वालिटी ऑडियो प्रदान करने में सक्षम हैं।
  • कनेक्टिविटी: इसमें आप को ब्लूटूथ 5.1, और वाईफाई 802.11 a/b/g/n/ac का सपोर्ट मिलता है।
  • वजन और डायमेंशन: वजन 460 ग्राम है और टैब का डायमेंशन 40.2 × 159 × 7.55mm है |

ऐसी और जानकारी सबसे सबसे तेज़ और पहले पाने के लिए हमसे जुड़े

FacebookClick Here
TelegramClick Here
WhatsappClick Here
TwitterClick Here

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here