सीकर के उद्योग नगर इलाके में एक बस के इंतजार में खड़ी एक महिला की सोने की चेन तोड़ने का मामला सामने आया है। महिला को बस में बैठने ते वक्त चेन गायब होने का पता चला। जिन्होंने अभी पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।
बस के इंतजार में खड़ी महिला की सोने की चेन हुई चोरी
झुंझुनू इलाके के सिंघाना गांव की रहने वाली महिला कमलेश ने बताया है कि वह 27 अगस्त को सीकर से उदयपुरवाटी जाने के लिए करीब 9:15 बजे पिपराली बाईपास चौराहे पर खड़ी थी और बस का इंतजार कर रही थी। जब वह बस में चढ़ रही थी तो इस दौरान उन्हें पता लगा कि उनके गले में उनकी सोने की चेन नहीं है। उन्होंने आसपास में बहुत देखा लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया।
कमलेश ने यह भी बताया कि जब वह बस के इंतजार में खड़ी थी तो वहां बहुत ज्यादा भीड़ थी और धक्का- मुक्की भी बहुत हो रही थी। इसी बीच वहां खड़े एक युवक ने कमलेश को यह भी कहा था कि आंटी आपको पता नहीं कि आजकल चेन चोरी की वारदातें कितनी ज्यादा बढ़ रही है। ऐसे में कमलेश ये सुन कर चेन को साड़ी से ढक लिया। लेकिन इसके बावजूद भी उनकी सोने की चेन किसी ने तोड़ ली। कमलेश के मुताबिक इस चेन की कीमत तक़रीबन 1 लाख रुपए है। फिलहाल उद्योग नगर थाना पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फोटो के आधार पर तलाश शुरू कर दी है।
- नई Ultraviolette Electric Adventure Bike से जुड़े 2025 के बड़े राज जो हर बाइक लवर को जानने चाहिए
- Ather Electric Bike Price 90 किमी प्रति घंटा की बेहतरीन रेंज जाने कीमत
- हार्ले डेविडसन की नई बाइक X440 पावर और स्टाइल का बेहतरीन मेल
- ये है भारतीय बाजार में 1 लाख से कम में आने वाली सबसे दमदार Bike, जानिए कीमत और माइलेज
- मात्र ₹70,000 की कीमत पर खासकर युवाओं के लिए लॉन्च हुई TVS Fiero 125 स्पोर्ट बाइक
अपने आस पास की ताज़ा खबरों से हमेशा अपडेट रहने के लिए अभी ज्वाइन करे हमारा वहटसअप ग्रुप लिंक निचे दे दिया है