सीकर के उद्योग नगर इलाके में एक बस के इंतजार में खड़ी एक महिला की सोने की चेन तोड़ने का मामला सामने आया है। महिला को बस में बैठने ते वक्त चेन गायब होने का पता चला। जिन्होंने अभी पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।
बस के इंतजार में खड़ी महिला की सोने की चेन हुई चोरी
झुंझुनू इलाके के सिंघाना गांव की रहने वाली महिला कमलेश ने बताया है कि वह 27 अगस्त को सीकर से उदयपुरवाटी जाने के लिए करीब 9:15 बजे पिपराली बाईपास चौराहे पर खड़ी थी और बस का इंतजार कर रही थी। जब वह बस में चढ़ रही थी तो इस दौरान उन्हें पता लगा कि उनके गले में उनकी सोने की चेन नहीं है। उन्होंने आसपास में बहुत देखा लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया।
कमलेश ने यह भी बताया कि जब वह बस के इंतजार में खड़ी थी तो वहां बहुत ज्यादा भीड़ थी और धक्का- मुक्की भी बहुत हो रही थी। इसी बीच वहां खड़े एक युवक ने कमलेश को यह भी कहा था कि आंटी आपको पता नहीं कि आजकल चेन चोरी की वारदातें कितनी ज्यादा बढ़ रही है। ऐसे में कमलेश ये सुन कर चेन को साड़ी से ढक लिया। लेकिन इसके बावजूद भी उनकी सोने की चेन किसी ने तोड़ ली। कमलेश के मुताबिक इस चेन की कीमत तक़रीबन 1 लाख रुपए है। फिलहाल उद्योग नगर थाना पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फोटो के आधार पर तलाश शुरू कर दी है।
- राजगढ़ सादुलपुर में 21 जुलाई को उन खिलाड़ियों का स्वागत अभिनंदन किया गया
- Bold Web Series 2024 : 5 वेब सीरीज़ जिन्हें परिवार के साथ ना ही देखे
- राजगढ़ सादुलपुर में महिलाओं के फर्जी खाते खोल लाखों रुपए का लेनदेन
- पिलानी में 35 लाख की चोरी, सब्जी व्यापारी के घर चोरी, बेहोश करने वाला केमिकल किया इस्तेमाल
- अगले 3 घंटों में भारी बारिश, बहुत तेज हवाएं और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
अपने आस पास की ताज़ा खबरों से हमेशा अपडेट रहने के लिए अभी ज्वाइन करे हमारा वहटसअप ग्रुप लिंक निचे दे दिया है