पिस्तौल लगाकर नाबालिग से गैंगरेप-बीड़ में लेजाकर किया गैंगरेप, दो भाइयों सहित तीन परमामला दर्ज

By Rakshit

Published On:

Follow Us
पिस्तौल लगाकर नाबालिग से गैंगरेप-बीड़ में लेजाकर किया गैंगरेप, दो भाइयों सहित तीन पर मामला दर्ज

जिले के राजलदेसर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की 16 वर्षीय नाबालिग लड़की से गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। नाबालिग की मां ने रिपोर्ट में दो सगे भाइयों सहित तीन युवकों के पर गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया है।

राजलदेसर थानाधिकारी रतनलाल ने कहा कि पुलिस रिपोर्ट में पीड़ित लड़की की मां ने बताया कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी काफी दिनों से डरी हुई थी। उससे कई बार पूछने के बाद भी कुछ नहीं बताया। 13 अगस्त रात के समय हम लोग सो रहे थे। इसी दौरान छत पर सोयी हुई नाबालिग बेटी के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी तो मेरे पति दौड़कर छत पर गए। इसी दौरान कोई व्यक्ति के छत से कूदने की आवाज आई,

जिसका पता लगाया तो वह गांव का मुकेश था। इसी दौरान बेटी से पूछने पर बताया कि लगभग पांच-छह महीने से मुकेश और राकेश मुझसे रास्ते में रोकते ह ओर छेड़छाड़ करते हैं। हमारे पीछे काले शीशे की बोलेरो गाड़ी में चक्कर लगाते रहते हैं। हम जब घर पर नहीं थे तब मुकेश हाथ में चाकू लेकर घर में घुस आया।

पिस्तौल लगाकर नाबालिग से गैंगरेप

पीछे से बेटी को पकड़ लिया और गर्दन पर छुरा लगाकर डराया और कहा कि आवाज की तो गला काट दूंगा। फिर कपड़े खुलवाकर अपने मोबाइल से वीडियो बना ली और रेप का प्रयास किया। उसके बाद चिलाने पर आरोपी मुकेश भाग गया। घटना के पांच छह दिन बाद जब नाबालिग स्कूल से घर की तरफ आ रही थी। तो आरोपी मुकेश ने लड़की को जबरन गाड़ी में डाल लिया । उसको वह रतनगढ़ रोड की ओर राजांणा जोहड़ के पास नाबालिग को ले गए। जहां पर गाड़ी रोकी वहा

Ads

विज्ञापन के लिए संपर्क करे! विज्ञापन के लिए WhatsApp पर अभी मैसेज करे >> Click Here


गाड़ी में मुकेश का भाई राकेश व एक अन्य राकेश मौजूद था, जिसके पास हाथ में पिस्तौल थी। राकेश ने पिस्तौल दिखाकर कहा मेरे भाई मुकेश वाली घटना के बारे में किसी को बताया तो तुझे और तेरे परिवार को मार दूंगा। पुलिस ने पीड़िता की माँ की रिपोर्ट के आधार पर दो सगे भाइयों सहित तीन लड़को के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट की धारा में मामला दर्ज कर लिया गया है।

अपने आस पास की ताज़ा खबरों से हमेशा अपडेट रहने के लिए अभी ज्वाइन करे हमारा वहटसअप ग्रुप लिंक निचे दे दिया है

WhatsaapJoin Now
TelegramJoin Now

Rakshit

Rakshit Choudhary : 12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे TimesNowMedia.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रहा हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment