बिजली का वायर टूटकर गिरने से लगी आग:खेतों में खड़ी फसल हुई जलकर खाक, सड़क जाम कर धरने पर बैठे ग्रामीण

By Rakshit

Published On:

Follow Us
11 हजार केवी बिजली लाइन

11 हजार केवी बिजली लाइन

जिले के बीदासर क्षेत्र के लुहारा गांव में शुक्रवार देर रात को 11 हजार केवी बिजली लाइन का एक तार टूटकर गिरने से खेत में खड़ी फसल और बाड़ में आग लग गई। ग्रामीणों ने दमकल और पानी के टैंकर की सहायता से आग पर बड़ी मशक्कत करने के बाद काबू पाया। वहीं, घटना के विरोध में ग्रामीणो ने शनिवार को सारंगसर-लुहारा सड़क मार्ग को रोककर धरने पर बैठ गए।

भाजपा नेता बीएल भाटी ने बताया है कि गांव लुहारा में 11 हजार केवी बिजली लाइन का तार टूटकर किसानों के खेत में गिर गया, जिससे खेतों में खड़ी फसलें और बाड़ जलकर एक दम नष्ट हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया है कि बिजली विभाग बड़ी ही लापरवाही बरत रहा है। किसानों के द्वारा बहुत बार शिकायत करने के बाद भी बिजली के जर्जर पोलो को और तारों को अभी तक बदला नहीं गया है। रात के समय पर यह तार टूटा है। अगर तार दिन में टूटता जाता तो बड़ा हादसा भी हो सकता था, क्योंकि इस रास्ते पर लोगो का दिनभर आवागमन रहता है।

गांव के किसान शनिवार को सुबह बिजली निगम के खिलाफ में सारंगसर-लुहारा सड़क मार्ग को रोक कर के धरने पर बैठ गए। वहीं, बिजली निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। घटना की सूचना मिलने पर बिजली निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे गाए। जिन्होंने किसानों से बात चित की। मगर कोई भी समाधान नहीं हुआ।

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Homepage

Join WhatApp Group

Group

Rakshit

Rakshit Choudhary : 12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे TimesNowMedia.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रहा हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment