चूरू में किसानों दवारा मांगों के समर्थन में निकाली रैली
चूरू में बकाया फसल बीमा क्लेम लेकर और क्रॉप कटिंग के अनुसार क्लेम देने सहित 22 सूत्री मांगों को लेकर पिछले 18 दिनों से किसान लगतार कलेक्ट्रेट के सामने महापड़ाव पर बैठे हैं। मंगलवार दोपहर के बाद किसानों ने कलेक्ट्रेट के चारों तरफ से रैली निकालकर सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है। इस दौरान अपनी मांगों को लेकर के समर्थन में किसान सभा के बैनर तले जमकर नारेबाजी कीगई।

किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन के दवारा कलेक्ट्रेट के पाँचो गेट बंद कर दिए गए। शांति व सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बहुत भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। किसानों की रैली को देखते हुए एसएसपी (SSP) राजेंद्र मीणा की अगुवाई में डीएसपी राजेन्द्र बुरड़क व सरदारशहर डीएसपी इंसार अली और राजगढ़ डीएसपी इस्मायल खान, व कोतवाली सीआई मदनलाल बिश्नोई, और सरदारशहर सीआई सतपाल बिश्नोई,भानीपुरा सीआई गौरव खीड़िया,रतननगर सीआई जसवीर कुमार, दूधवाखारा सीआई अल्का बिश्नोई सहित आरएसी, महिला पुलिसकर्मी आदि मौजूद रहे।
Table of Contents
अपने आस पास की ताज़ा खबरों के लिए हमसे जुड़े और पाए रोजाना ताज़ा खबरे सिर्फ टाइम्स नाउ मीडिया पर अभी फॉलो करे हमे Socal Media
Table of Contents

Click Here | |
Telegram | Click Here |
YouTube | Click Here |
Click Here |